नाईजीरियाई ठगों का ठिकाना बना इंदौर
इंदौर । नाईजीरियन ठग (nigerian thugs) देशभर में व्यापारी ( businessmen) बनकर लोगों को ठगते आ रहे हैं। निपानिया की युवती (women) से 57 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। हालांकि अभी इस मामले में केस दर्ज नहीं हुआ है। इसके पहले भी नाईजीरियन ठग इंदौर में कई महिलाओं और व्यापारियों को ठग चुके हैं। दो आरोपियों को तो साइबर सेल ने पकड़ भी लिया था, जो इंदौर (indore) की जेल में बंद हैं।
दो दिन पहले मैट्रिमोनी साइट पर खुद को लंदन का व्यापारी बताकर निपानिया क्षेत्र ( nipania area) की एक बैंक कर्मचारी युवती (bank employee girl) के साथ 57 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। बताते हैं कि युवती को शक हो गया था, वरना वह बड़ी ठगी का शिकार हो जाती। नाईजीरियन ठग देशभर में व्यापारी बनकर लोगों से फेसबुक (facebook) और अन्य साइट पर दोस्ती करते हैं और फिर वीजा क्लीयरेंस, हेल्थ सर्टिफिकेट और अन्य बहानों से उनके खातों में लाखों रुपए डलवा लेते हैं। लोगों को समझ में आता है, तब तक वे ठगी का शिकार हो चुके होते हैं। दिल्ली और मुंबई में कई नाईजीरियन साइबर ठग (nigerian cyber thugs) सक्रिय हैं। कुछ माह पहले ही साइबर सेल ने ऐसे दो नाईजीरियन ठगों को पकड़ा था। एक ने विधवा महिला से 20 लाख से अधिक की राशि ठग ली थी तो एक व्यापारी को एक अन्य ने लाखों का चूना लगा दिया था। ये दोनों आरोपी दिल्ली (delhi) के हैं और फिलहाल इंदौर (indore) की जेल में बंद हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved