इंदौर। पाटनीपुरा क्षेत्र (Patnipura area) स्थित कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) की चाल में आज सुबह बड़ा अग्निकांड हो गया। यहां एक चार मंजिला भवन में बने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम, गोडाउन (Electronic Showroom,Godown) और अन्य दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया। आग बुझाने के दौरान एक गैस टंकी भी फटी, जिसके धमाके से उक्त भवन की दीवार भी ढह गई, वहीं दो फायरकर्मी भी झुलस गए।
मिली जानकारी के अनुसार घटना तडक़े 4 बजे की है। पाटनीपुरा स्थित जगदीश साहू (Jagdish Sahu) के साहू इलेक्ट्रॉनिक शोरूम (Sahu Electronic Showroom) की सबसे ऊपर बनी चौथी मंजिल पर टॉवर में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण आग लग गई। दूसरे और तीसरे माले पर गोडाउन और इलेक्ट्रिक सामान की दुकानें आग के कारण खाक हो गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि चार मंजिला शोरूम में रखा सामान जलकर स्वाहा हो गया। दूसरी मंजिल पर रखा एक गैस सिलेंडर आग के कारण जोरदार धमाके के साथ फट गया और बिल्डिंग की पिछली दीवार भी गिर गई। बताया जा रहा है कि साहू इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा पास में ही अन्य दो दुकानें भी जली हैं। पहली दुकान अशोक साहू (Ashok Sahu) की पूजा इलेक्ट्रिक (Pooja Electric) और संजय साहू की दुकान पूजा सेल्स का सामान भी जलकर खाक हो गया। क्षेत्रीय रहवासी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में दमकलकर्मियों का साथ दिया। करीब 30 टैंकर पानी से आग पर काबू पाया गया। दमकल सूत्रों के अनुसार इस अग्निकांड में दो फायरकर्मी लोकेंद्रसिंह और अविनाश शर्मा घायल हो गए, जिन्हें एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में दाखिल कराया गया है।
पिछले साल भी दीपावली पर लगी थी आग
रहवासियों का कहना है कि क्षेत्र में दीपावली के पूर्व पिछले वर्ष भी आग लग चुकी है। हालांकि तब लगी आग इतनी विकराल नहीं थी। जितनी अब है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved