नई दिल्ली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 258.56 अंकों की गिरावट के साथ 60,884.77 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72.20अंकों की गिरावट के साथ 18,138.75 के स्तर पर खुला।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, लार्सन, अल्ट्राटेक सीमेंट, ब्रिटानिया और डिविस लैब्स के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं, अदानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, आईटीसी, टाइटन कंपनी और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान पर खुले।
बुधवार को 61125.16 के स्तर पर खुला था सेंसेक्स
सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13.11 अंकों की बढ़त के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.70 अंकों की बढ़त के साथ 18270.10 के स्तर पर खुला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved