• img-fluid

    पाकिस्‍तान के मंत्री को ओवैसी का मुंहतोड़ जवाब, कहा-पागल है बेचारा मिनिस्टर

  • October 28, 2021

    नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत (Pakistan’s victory against India) को इस्लाम की जीत (Pakistan telling victory of Islam) बताने वाले पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद(Pakistan Interior Minister Sheikh Rashid) को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमिन All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) ने करारा जवाब दिया है। टी-20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में टीम इंडिया के खिलाफ पहली बार मिली जीत को इस्लाम की जीत बताने पर हैरानी जताते हुए असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) ने पूछा कि आखिर इस्लाम का क्रिकेट मैच से क्या लेना देना है। उन्होंने इमरान सरकार के मंत्री शेख रशीद को पागल करार दिया और कहा कि इन पड़ोसियों को कुछ समझ नहीं आता है।



    उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) ने कहा, ‘हमारे पड़ोसी मुल्क का एक मिनिस्टर है, पागल है बेचारा। पागल है। उसने कह दिया कि पाकिस्तान की जीत इस्लाम की जीत है। मगर पड़ोसी के मुल्क समझते नहीं हैं कुछ। आखिर इस्लाम का क्रिकेट मैच से क्या लेना देना। अल्लाह का शुक्र है कि हमारे बुजुर्ग नहीं गए वहां (पाकिस्तान) पर, नहीं तो इन पागलों को हमें देखना पड़ता।’
    दरअसल, खराब बल्लेबाजी और खराब गेंदबाजी की वजह से टीम इंडिया को यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बीते रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। पहली बार विश्व कप में भारत के खिलाफ मिली जीत पर पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री यानी गृह मंत्री शेख रशीद ने जगर उगलते हुए कहा था कि पाकिस्तान द्वारा पहली बार टी20 मैच में दस विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारतीय मुसलमानों सहित दुनिया के सभी मुसलमान जश्न मना रहे है। क्रिकेट की बाजी को जंग की बाजी की तरह पेश करते हुए उन्होंने भारत के खिलाफ मिली इस जीत को पूरे इस्लाम की जीत करार दिया और दुनियाभरके मुसलमानों को फतह मुबारक कहा था।
    एक वीडियो संदेश में इमरान के मंत्री रशीद ने कहा था, ‘मुझे अफसोस है कि यह पहला हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच है जो मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका। लेकिन मैं तमाम ट्रैफिक को इस्लामाबाद, रावलपिंडी को हिदायत दी है कि कंटेनर्स हटा दिए जाएं, ताकि कौम अपने जश्न को तारीखी तरीके से मनाए। और पाकिस्तान की टीम को, पाकिस्तान की कौम को मुबारक हो, आज हमारा फाइनल था। हमारा फाइनल आज ही था और दुनिया के मुसलमान समेत हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे। सारी आलमी इस्लाम को फतह मुबारक हो। पाकिस्तान जिंदाबाद….इस्लाम जिंदाबाद!’
    बता दें कि टॉप ऑर्डर और लॉअर ऑर्डर की नाकामी और फ्लॉप गेंदबाजी की वजह से टीम इंडिया को यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। टीम की यह वनडे और टी-20 फॉर्मेट में मिलाकर वर्ल्ड कप इतिहास की पहली हार थी और इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 29 सालों से चला आ रहा विजय अभियान भी थम गया। भारत ने वर्ल्ड कप में 1992 के बाद इस मैच से पहले तक सभी 12 मैचों (वनडे में सात और टी-20 में पांच) में जीत दर्ज की थी, लेकिन पहले शाहीन शाह अफरीदी की कातिलाना गेंदबाजी और फिर कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की नाबाद शतकीय साझेदारी से पाक को भारत के खिलाफ पहली जीत हासिल हुई।

    Share:

    भैंसा बना यमराज, मालिक की ले ली जान, चलानी पड़ीं गोलियां

    Thu Oct 28 , 2021
    मंदसौर । मंदसौर में भैंसे ने अपने ही मालिक (In Mandsaur the buffalo killed its own owner) की जान ले ली। भैंसे ने सींगों से पटक-पटक कर मारा डाला। सोमवार को मालिक का शव भैंसों के सींगों (buffalo horns) में फंसा गया। ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे किसी तरह से शव को निकाला, हालांकि ग्रामीणों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved