मुम्बई । आर्यन खान ड्रग्स मामले (Aryan drugs case) में कई दिनों से फरार चल रहे मादक अपराध नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के गवाह किरण गोसावी (Kiran Gosavi) को आज पुणे पुलिस (Pune Police) ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह पांच बजे गोसावी को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है।
[relpost}
गौरतलब है कि गोसावी मादक अपराध नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के आर्यन खान ड्रग्स मामले में पंच गवाहों में है और उस पर आरोप है कि उसने एनसीबी के मुम्बई अंचल के निदेशक समीर वानखेडे के कहने पर झूठी गवाही दी है। पिछले दिनों उसका सोशल मीडिया पर बातचीत वायरल हुई थी जिसमें उसको यह कहते हुए सुना गया है कि वह लखनऊ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करेगा। इसी ममाले में क्रमश: गोवासी के अंगरक्षक प्रभाकर सेल ने जांच एजेंसियों के अधिकारियों और गोवासी के खिलाफ मुम्बई विशेष अदालत में हल्फनामा दिया है।
गोसावी को 2018 के एक धोखाधड़ी के मामले में पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साल 2019 में पुणे पुलिस ने उसे ‘वॉन्टेड’ घोषित कर दिया था। वह तब से ही गायब था और पहली बार क्रूज ड्रग्स केस में सामने आया था। गोसावी हालांकि आर्यन केस के चर्चा में आने के बाद भी अचानक गायब हो गया था। करीब तीन दिन पहले उसने टीवी चैनलों को फोन पर बताया था कि वह उत्तर प्रदेश में है और लखनऊ पुलिस के सामने सरेंडर करने वाला है।
गोसावी ने दावा किया था कि उसे धमकी मिल रही है और उसकी जान को खतरा है, इसलिए वह छुपा हुआ है। किरण गोसावी वही शख्स है जिसकी आर्यन के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। गोसावी पेशे से एक प्राइवेट जासूस है। हाल में गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था कि आर्यन की रिहाई के लिए 25 करोड़ की डील की बात की जा रही थी और इसमें से 8 करोड़ एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को दिए जाने थे।
दरअसल एनसीबी के अनुसार इसी महीने की शुरुआत में गोवा जा रहे क्रूज पर छापे में किरण गोसावी भी छापेमारी टीम के साथ था। आर्यन खान और अन्य को पकड़े जाने के बाद मुंबई के एनसीबी कार्यालय लाया गया था। इस दौरान गोसावी भी एनसीबी ऑफिस में आर्यन के साथ मौजूद था। आर्यन की हिरासत के बीच गोसावी की उनके साथ ली गई सेल्फी वायरल हो गई थी। बाद में कई लोगों ने सवाल उठाए थे कि एक स्वतंत्र गवाह क्या इस तरह के हाई प्रोफाइल केस में इस तरह सेल्फी ले सकता है।
गोसावी ने हाल में कई टीवी चैनलों को फोन पर इंटरव्यू दिया था और प्रभाकर सैल की ओर से 25 करोड़ और फिर 18 करोड़ तक की डील संबंधी आरोपों को गलत बताया था। गोसावी ने कहा था कि वह समीर वानखेड़े को पहले से नहीं जानता था और पहली बार उनसे दो अक्टूब को मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved