भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना मरीजों (Corona patients) की संख्या एक बार फिर बढ़ती दिखाई दे रही है. यहां 24 घंटे में 20 नए कोरोना पॉजिटिव (20 new corona positive) मरीज मिले हैं. इनमें से 9 मरीजों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। मंगलवार को सबसे ज्यादा 11 मरीज भोपाल में मिले. इसके बाद इंदौर में 8 और धार में 1 संक्रमित मरीज मिला. इंदौर में 2 बच्चे भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा, विदिशा में कोरोना से एक शख्स की मौत भी हुई है।
मध्य प्रदेश में एक दिन पहले ही कोरोना के 27 केस मिले थे. इंदौर में तो कोरोना मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग में AY-4 वैरिंएट मिला. डॉक्टर्स ने इस वैरिएंट को डेल्टा से ज्यादा संक्रामक बताया है. राजधानी भोपाल की वर्धमान ग्रीन सिटी में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि उनके पड़ोसी भी पॉजिटिव हैं.यहां कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग में भी दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पॉजिटिव मरीजों में एक 30 साल की महिला है. इस महिला को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं. जबकि, एक डोज लगवाने 58 साल के पुरुष की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है।
इंदौर में बच्चे भी संक्रमित
जानकारी के मुताबिक, इंदौर में मंगलवार को 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. इन पॉजिटिव मरीजों में 2 साल का बच्चा भी शामिल है. बता दें, एक दिन पहले भी यहं एक बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित मिला था. वहीं, इन 8 मरीजों में एक जयपुर और दूसरा भोपाल का रहने वाला है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इंदौर में मिले 8 मरीजों में 2 साल के बच्चे को छोड़कर बाकी 7 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं।
8 दिन में मिले 100 से ज्यादा मरीज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में हाल ही में 100 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले. 8 दिन में 104 मरीज मिले. सबसे ज्यादा भोपाल में 36, इंदौर में 28, धार में 14, नरसिंहपुर में 7, होशंगाबाद में 6, सागर में 5, जबलपुर और छिंदवाड़ा में 2-2 संक्रमित मिले. इसके अलावा सिंगरौली, नीमच, रतलाम, राजगढ़ में 1-1 मामले आए हैं. बता दें, राज्य में अब तक 7 लाख 92 हजार 794 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से अब तक 7 लाख 82 हजार 162 ठीक हो चुके हैं. कोरोना के कारण 10 हजार 524 लोगों की जान जा चुकी है. अभी रिकवरी दर 98% से ज्यादा है।
कलेक्टर ने की ये अपील
कोरोना के बढ़ते मामलों पर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि प्रदेश में बड़े शहरों में ये मामले ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. संक्रमित लोगों में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो यात्रा कर रहे हैं. इसलिए सभी से यह अपील है कि सचेत रहें. हमारी टीम का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करना है. ताकि कोरोना की गंभीरता को कम किया जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved