डेस्क: भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर (South Bengal Frontier) के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मंगलवार की रात को 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों (Bangladeshi Infiltrators) और एक भारतीय को बांग्लादेश से भारत (Bangladesh-India Border) में अवैध घुसपैठ करते समय गिरफ्तार कर लिया. ये सभी सीमा चौकी परगुमति, 118 वीं वाहिनी, के क्षेत्र से अवैध रूप से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.
बीएसएफ द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि मंगलवार की आधी रात लगभग 0125 बजे, सीमा सुरक्षा बल के खुफिया विभाग की पुख्ता जानकारी के आधार पर सीमा चौकी परगुमति, 118 वीं वाहिनी, के जवानों ने ड्यूटी के दौरान कालिंदी नदी के किनारे कुछ संदिध गतिविधियों को देखा. तुरंत जवानों ने उनकों घेरना शुरू कर दिया. बीएसएफ जवानों को अपनी ओर आता देख कर घुसपैठिए भागने लगे, लेकिन सतर्क और चौकस जवानों ने उन्हें धर दबोचा.
गिरफ्तार आरोपी में 18 हैं बांग्लादेश के निवासी
पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद अबुल हल्दर, पियारा बेगम, मोहम्मद मासूम, नसीमा, लबोनी अख्तर मासूमा, सूरमा बेगम, मोहम्मद नवीन फकीर, मोहम्मद अमीनूर इस्लाम, मोहम्मद रमजान गाजी, मोहम्मद बाबुल पराजित, मोहम्मद हुसैन पराजित, बोकुल बेग़म, खैरुल निषा बेग़म, हामिदा, मोहम्मद मनीरूल इस्लाम के रूप में हुई है. इसमें मोहम्मद मनीरूल इस्लाम को छोड़कर सभी बांग्लादेशी हैं और बांग्लादेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं.
कई भारत में रहकर कर रहे थे काम
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह पता लगा है कि इनमें से कुछ व्यक्ति भारत में कई सालों से काम कर रहे थे और अपने परिवारों से मिलने के लिए बांग्लादेश गए हुए थे और आज वे फिर से बांग्लादेश से भारत आने की कोशिश कर रहे थे और कुछ व्यक्ति पहली बार बांग्लादेश से भारत काम की तलाश में आ रहे थे.
पकड़े गए सभी व्यक्तियों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस स्टेशन हिंगलगंज सौंपा गया. बीएसएफ द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सीमा पर बीएसएफ ने निगरानी बढ़ा दी है. इससे घुसपैठियों को सीमा पार करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और यदि कुछ इसकी कोशिश भी करते हैं, तो वे गिरफ्तार हो रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved