• img-fluid

    दिवाली से एक दिन पहले क्‍यों मनाते है ‘छोटी दिवाली’, पौराणिक कथा से जानें यह राज

  • October 27, 2021


    नई दिल्ली: Diwali 2021: दिवाली आने में थोड़ा वक्त है। पर इसकी तैयारियां दशहरे के आसपास से ही हर घर में शुरू हो जाती हैं। पांच दिन चलने वाले इस त्योहार का हर दिन महत्वपूर्ण होता है। फिर चाहें वो धनतेरस हो, नरक चौदस हो या कोई अन्य दिन। पांच दिवसीय दीप पर्व की शुरूआत धनतेरस (Dhanteras) से होती है, जबकि दूसरे दिन नरक चौदस मनाया जाता है। जिसे छोटी दिवाली (Choti Diwali) भी कहते हैं। इस दिन का भी खूब महत्व है। नरक चौदस, रूप चौदस और छोटी दिवाली तीनों इसी दिन के नाम है। माना जाता है कि दिवाली की साफ सफाई में दिन बिताने के बाद छोटी दिवाली का दिन रूप सज्जा और खुद की देखभाल में बिताया जाता है इसलिए इसे रूप चौदस भी कहा जाता है। पर नरक चौदस नाम पड़ने के पीछे कई किंवदंतियां जुड़ी हैं।

    नरकासुर का वध
    माना जाता है कि भगवान कृष्ण ने इसी दिन नरकासुर नाम के राक्षस का वध किया था। इसलिए इसे नरक चौदस कहा जाने लगा। इसे मुक्ति पर्व भी माना जाता है। नरकासुर राक्षस देव-देवियों और मनुष्यों सभी को बहुत परेशान करता था। श्रीमद्भागवत (Shrimad Bhagavatam) के अनुसार नरकासुर ने न केवल देवताओं की नाक में दम कर रखा था बल्कि 16 हजार स्त्रियों को भी बंदी बनाकर रखा था। तीनों लोक उसके अत्याचारों से परेशान हो गए। जब कोई हल नहीं मिला तो देवी देवताओं ने भगवान कृष्ण की शरण लेना ही उचित समझा। देवी देवताओं ने भगवान से गुहार लगाई कि वो नरकासुर का वध कर तीनों लोकों को उसके अत्याचारों से मुक्त करें।

    नरकासुर का श्राप
    ये भी माना जाता है कि नरकासुर को ये श्राप मिला था कि वो किसी स्त्री के कारण ही मारा जाएगा। ऐसे में भगवान कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा की मदद ली। उन्हें अपना सारथी बनाया। और नरकासुर(Narakasura) का वध किया। ये दिन चौदस का ही दिन था जिसे नरक चौदस कहा जाने लगा। इस प्रकार भगवान कृष्ण ने हजारों स्त्रियों को नरकासुर की कैद से मुक्त करवाया। इसमें से कई स्त्रियां ऐसी थीं जिनके परिजनों की नरकासुर ने हत्या कर दी थी। ऐसी निराश्रित स्त्रियां समाज में पूरे सम्मान ने साथ रह सकें इसलिए भगवान ने 16,000 स्त्रियों को अपने नाम के रक्षासूत्र दिए, ताकि संपूर्ण आर्यावृत में इन स्त्रियों को श्रीकृष्ण(Sri Krishna) की पत्नियों की तरह सम्मान मिल सके।



    यम और बजरंगबली की पूजा
    छोटी दिवाली पर पूरे घर में दीपक जलाए जाते हैं। इस दिन यमराज और बजरंग बली (Yamraj and Bajrang Bali) की पूजा भी खासतौर से की जाती है। मान्यता है कि इस दिन यम का पूजन वालों को नरक में मिलने वाली यातानाओं और अकाल मृत्यु के डर से मुक्ति मिलती है।

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    इस हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने हेल्मेट पहनकर किया मरीजों का इलाज, वजह जानकर दंग रह जायेंगे आप

    Wed Oct 27 , 2021
    डेस्क: हैदराबाद (Hyderabad) के उस्मानिया जनरल अस्पताल (Osmania General Hospital) में जूनियर डॉक्टरों (junior doctors) ने ड्यूटी पर हेलमेट (helmet on duty) पहनकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को अस्पताल में ड्यूटी पर एक डॉक्टर के सर पर सीलिंग फैन गिरने के बाद सभी डॉक्टरों ने ड्यूटी पर हेलमेट पहनकर ये अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved