नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर (bollywood actor ) सैफ अली खान पटौदी(saif ali khan pataudi) के नवाब हैं और उन्हें बॉलीवुड का भी नवाब कहा जाता है. रॉयल फैमिली (royal family) से वे ताल्लुक रखते हैं. एक्टर साल में कई सारी फिल्में और एडवरटाइजमेंट कर के खूब रुपये कमाते हैं मगर उनके पास पूर्वजों की जमीन-जायदाद भी है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के पास हरियाणा स्थित पटौदी पैलेस और भोपाल स्थित पैतृक प्रॉपर्टी को मिला कर 5000 करोड़ की सम्पत्ति (5000 crore assets) है. मगर इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि इतनी बड़ी सम्पत्ति के मालिक होने के बाद भी सैफ अली खान(saif ali khan) इसे अपने बच्चों को नहीं दे सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved