img-fluid

अब सामने आया समीर वानखेड़े ‘निकाहनामा’, महाराष्‍ट्र के मंत्री ने लगाए गंभीर आरोप

October 27, 2021

मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Maharashtra minister Nawab Malik) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Narcotics Control Bureau (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Mumbai Zonal Director Sameer Wankhede) पर नया आरोप लगाया है. इसमें नवाब मलिक (Nawab Malik) ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का कथित ‘निकाहनामा’ जारी किया है.
नवाब मलिक (Nawab Malik) ने लिखा, ‘साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े (Sameer Dawood Wankhede) और शबाना कुरैशी (Shabana Qureshi) के बीच निकाह हुआ था. यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था.’

महाराष्ट्र के मंत्री ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘निकाह में 33 हजार रुपये मेहर के रूप में अदा की गई थी. इसमें गवाह नंबर 2 अजीज खान थे. वह यासमीन दाऊद वानखेड़े के पति हैं जो कि समीर दाऊद वानखेड़े की बहन हैं.’

नवाब मलिक ने समीर पर लगाए 26 आरोप
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को ट्वीट कर समीर वानखेड़े पर 26 आरोप लगाए. कहा गया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के भीतर ‘वसूली का गिरोह’ चलाया जा रहा है.
इससे पहले नवाब मलिक ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. इसमें उन्होंने वानखेड़े की जाति, बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़े कई गंभीर इल्जाम लगाए. कहा गया कि NCB की नौकरी पाने के लिए वानखेड़े ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगवाया था. इसमें नवाब ने कहा था कि समीर ने एक दलित का हक छीनकर NCB में नौकरी पाई.
इससे पहले नवाब मलिक ने एक बर्थ सर्टिफिकेट भी शेयर किया था, जिसे कथित रूप से समीर का बताया गया था. इसमें धर्म ‘मुस्लिम’ लिखा हुआ था.



इसमें पिता का नाम ‘दाऊद क. वानखेड़े’ लिखा था. वहीं धर्म की जगह पर ‘मुस्लिम’ लिखा था. समीर वानखेड़े के पिता ने कहा था कि उनका नाम ज्ञानदेव है न कि दाऊद, जैसा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है.
नवाब मलिक ने तब भी कहा था कि समीर की पहली शादी एक मुस्लिम लड़की से हुई थी. हालांकि, इन तमाम आरोपों को समीर की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने गलत बताया था. परिवार की तरफ से मंगलवार को कई दस्तावेज भी सार्वजनिक किए गए थे.

Share:

Saif Ali Khan के पास है 5000 करोड़ की सम्पत्ति, बच्चों को नहीं दे सकेंगे कुछ भी!

Wed Oct 27 , 2021
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर (bollywood actor ) सैफ अली खान पटौदी(saif ali khan pataudi) के नवाब हैं और उन्हें बॉलीवुड का भी नवाब कहा जाता है. रॉयल फैमिली (royal family) से वे ताल्लुक रखते हैं. एक्टर साल में कई सारी फिल्में और एडवरटाइजमेंट कर के खूब रुपये कमाते हैं मगर उनके पास पूर्वजों की जमीन-जायदाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved