नई दिल्ली। हर व्यक्ति का स्वभाव, उसके गुण-खासियतें संबंधी कई बातें केवल उसकी राशि (Zodiac Sign) के जरिए जानी जा सकती हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में सभी राशियों के जातकों के गुण-अवगुण और उनके व्यक्तित्व (Personality) के बारे में बताया गया है. इसके मुताबिक कुछ राशियों की लड़कियां (Girls) ऐसी होती हैं जो अपने पति (Husband) को अपने काबू में रखती हैं और हमेशा उन पर अपनी मर्जी चलाती हैं. ये लड़कियां काफी डॉमिनेटिंग (Dominating Girls) होती हैं. वैसे उनका ये तेज-तर्रार स्वभाव करियर (Career) में भी खूब काम आता है.
मेष (Aries): मेष राशि की लड़कियां आमतौर पर बहुत आकर्षक होती हैं. ये तीखे नैन-नक्श वाली लड़कियां स्वभाव से भी बहुत तेज होती हैं और हमेशा अपने पति पर हुकुम चलाती हैं. हालांकि उनका ये तेज स्वभाव करियर में भी उन्हें तरक्की दिलाता है.
वृश्चिक (Scorpio): इस राशि में जन्मीं लड़कियां बहुत तेज और चालाक होती हैं. इन्हें सभी लोगों से अपना काम निकालना आता है और अपने पति को तो ये अपनी मुट्ठी में रखती हैं. पति को अपने इशारे पर नचाना इन्हें बखूबी आता है.
कन्या (Virgo): कन्या राशि की लड़कियां-महिलाएं वैसे तो शांत स्वभाव की होती हैं. इन्हें बहुत अच्छा लाइफ पार्टनर माना जाता है क्योंकि ये अपने पति का बहुत ध्यान रखती हैं, उन्हें बहुत प्यार करती हैं. इस राशि की लड़कियां अपने प्यार भरे शांत स्वभाव के कारण पति का दिल जीत लेती हैं और फिर पति इनकी हर बात मानता है. वैसे ये लड़कियां अपने करियर में भी खूब सफल होती हैं.
मकर (Capricorn): मकर राशि की लड़कियां चाहे प्रेमी हो या पति सभी पर अपना हुकुम चलाती हैं. ये अपनी हर बात मनवा ही लेती हैं. उनकी कन्विसिंग पॉवर इतनी जबरदस्त होती है करियर में भी क्लाइंट को चुटकियों में कन्विंस कर लेती हैं. ये लड़कियां तेजी से फैसला लेकर आगे बढ़ने में भरोसा करती हैं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. अग्निबाण इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved