लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुख्यालय पर लगे एक होर्डिंग (Hoarding) ने सियासी तूफान (Political storm) ला दिया है, जिस पर ‘आ रहा हूं मैं’ (Aa raha Hoon Main) लिखा हुआ है।
होर्डिंग में 18 मार्च की तारीख बताने वाली डिजिटल टाइमर वाली घड़ी का इस्तेमाल करते हुए कहा गया है कि इस दिन भाजपा सरकार का कार्यकाल पूरा होता है।इस बारे में पूछे जाने पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह होर्डिंग पार्टी के एक कार्यकर्ता ने लगाया है।उन्होंने कहा, “पहले हमने एक्सप्रेसवे और मेट्रो जैसी विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए सुनिश्चित करने वाली टाइमर घड़ी लगायी थी।”उन्होंने आगे कहा, “मुझे शुभकामनाएं और संदेश भेजने वाले नौकरशाहों की संख्या अचानक बढ़ गई है। वे बैठक की मांग कर रहे हैं और यहां तक कि सूचना भी दे रहे हैं।”
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टाइमर घड़ी और होर्डिंग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि होर्डिंग सामने आने के बाद औरैया में एक सपा नेता ने आठ लोगों का अपहरण कर लिया और पैसे की मांग की। उनसे पूछा गया कि क्या होर्डिंग का यही मतलब है, उन्होंने हां में जवाब दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved