नई दिल्ली: 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आरएसएस की बैठक कर्नाटक के धारवाड़ में शुरू होगी. संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए संघ के सभी बड़े अधिकारी धारवाड़ पहुंच चुके हैं. इनमें सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित सभी सह सरकार्यवाह और अखिल भारतीय स्तर के सभी अधिकारी और प्रान्तों के बड़े अधिकारी शामिल हैं.
तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में संघ के 350 से ज्यादा बड़े अधिकारी शामिल होंगे. मार्च में हुए संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल बैठक में तय एजेंडे को अबतक कितना लागू किया गया उसका आंकलन किया जाएगा. सभी अनुसंगीकों को जो टास्क दिए गए थे वो कितना पूरा हुआ उसपर भी मंथन होगा.
दो साल बाद हो रही RSS की बैठक
कोरोना महामारी की वजह से 2 साल बाद अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक हो रही है. कोरोना की वजह से पिछले साल अक्टूबर कर्नाटक में ही आयोजित होने वाली बैठक अंतिम समय में कैंसिल कर दिया गया था. इस बार कई महत्वपूर्ण विषयों पर चिंतन और मंथन होना सकता है.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
सूत्रों का कहना है कि उपरोक्त निर्धारित विषयों के अलावा कुछ गैर निर्धारित विषय भी बैठक में उठ सकते हैं. इसमें पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का मुद्दा और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का अर्थव्यवस्था पर असर जैसे मुद्दे भी शामिल हैं. इस बैठक में संघ के सभी संगठन तो हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन कुछ प्रमुख अनुसांगिक संगठनों के महत्वपूर्ण लोग शामिल होंगे. बैठक में बीजेपी से संगठन महासचिव बीएल संतोष भी बैठक में शामिल होंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved