आरबी सिंह परमार/निवाड़ीः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के आखिरी दौर में बीजेपी कांग्रेस (Congress) के सभी बड़े नेता पूरी ताकत लगा रहे हैं। सूबे की पूर्व मुखिया उमा भारती (Former Chief Uma Bharti) भी लगातार बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने में जुटी हैं। इस बीच आज उन्होंने आज एक बड़ी घोषणा भी की।
2024 में लडूंगी चुनाव
उमा भारती ने पृथ्वीपुर विधानसभा (Prithvipur Assembly) सीट पर प्रचार करते हुए एक बड़ा ऐलान किया, उन्होंने कहा कि ”वह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी। क्योंकि उन्होंने केवल पांच साल तक चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। इसलिए अब वह 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ेगी।” हालांकि उमा भारती ने यह नहीं बताया कि वह कहा से चुनाव लड़ेगी। 2014 में उभा भारती ने उत्तर प्रदेश की झांसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इससे पहले वह खजुराहो और भोपाल संसदीय सीट से भी चुनाव लड़ चुकी हैं। बता दें कि 2019 में उमा भारती ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था।
गंगा किनारे रहकर गंगा के लिए करूंगी काम
इस दौरान उमा भारती ने कहा कि कि वह इसलिए उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल यादव के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट खुद भी डाले और डलवाये भी, इस व्यवस्था को सुनिश्चित करना है कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और राज्य में भी भाजपा की सरकार है, तो पृथ्वीपुर में विधानसभा में भी भाजपा की सरकार होना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved