img-fluid

अफसर की मौत के बाद घर में प्रापर्टी ड्रामा, बेटे-बहू पर केस

October 26, 2021

इंदौर। चंदन नगर थाने (Chandan Nagar Police Station) में बच्चों को प्रताडि़त (harassed) करने के मामले में दंपति पर केस दर्ज कर बच्चों की कस्टडी बुआ को सौंपी गई है। आरोप है कि एक गजेटेड अफसर की मौत के बाद उनके एक बेटे ने संपत्ति हथियाने के कई प्रयास किए। बच्चों को भी प्रताडि़त करने का आरोप लगा था। बच्चे बुआ के घर जाकर रहने लगे। उसने एक थाने में बच्चों को लेकर शिकायत की तो पूरा मामला ही पलट गया और अफसर के बेटे और बहू के खिलाफ बच्चों को प्रताडि़त (harassed) करने की कार्रवाई हो गई।
चंदन नगर पुलिस ने बताया कि मामला ग्रीनपार्क कॉलोनी है। यहां एक गजेटेड अफसर की बीते साल अक्टूबर में मौत हो गई थी। उनके चार बेटे-बेटी हैं, जिनमें दो बेटे और दो बेटी हैं। अफसर पत्नी सहित दूसरे नंबर के 50 साल के बेटे और बहू के साथ रहते थे। उनकी 42 साल की एक अविवाहिता बेटी (unmarried daughter) भी साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि अफसर की देपालपुर क्षेत्र (Depalpur area) में पैतृक जमीन के साथ ग्रीनपार्क कॉलोनी में मकान और बैंक में कई मदों के करीब 50 लाख और अविवाहित बेटी (unmarried daughter) के नाम से 9 लाख की एफडी थी। बताया जा रहा है कि इस बेटे की दो बेटियां और एक 8 साल का बेटा है, जिनमें एक बेटी एक अन्य बहन को गोद दे दी गई थी। एक 21 साल की बेटी और 8 साल का बेटा साथ रहता था। अफसर की मौत के बाद अविवाहित बहन (unmarried daughter) को 13वें दिन बेटे ने घर से निकाल दिया। बच्चों का भी आरोप है कि माता-पिता उनके साथ मारपीट करते हैं, जिसके चलते वह बुआ को ज्यादा पसंद करते हैं और उनके साथ रहने चले गए। अफसर के बेटे ने राऊ थाने में इस मामले में शिकायत की थी कि मेरे बच्चों को बहन जबरदस्ती ले गई। पुलिस ने बहन को थाने बुलाया और पूछताछ की। बच्चों की काउसंलिंग (counseling) के लिए चाइल्ड लाइन के राहुल गोठाने (Rahul Gothane) और मंजु चौधरी से मदद ली गई। उसके बाद पूरे मामले में नया मोड़ उस समय आया, जब बच्चों ने माता-पिता के खिलाफ बयान दिए। वे कहने लगे कि माता-पिता उन्हें प्रताडि़त करते हैं। वे मारपीट भी करते हैं। बाद में चाइल्ड लाइन की टीम और बच्चों की बुआ ने चंदन नगर थाने में मामले की शिकायत की। इस पर दंपति के खिलाफ बच्चों को प्रताडि़त करने का केस दर्ज किया गया।


Share:

PV सिंधू की सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जूली डावॉल जैकबसन से होगी पहली टक्कर

Tue Oct 26 , 2021
पेरिस। विश्व चैंपियन पी वी सिंधू आज से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में कमजोरियों को दूर करके अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की कोशिश करेंगी। सिंधू पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गईं थी। ओलंपिक की दो बार की पदक विजेता 26 वर्षीय सिंधू अपने अभियान की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved