img-fluid

मोदी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में स्थित मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया

October 25, 2021


लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सिद्धार्थनगर में आयोजित एक कार्यक्रम से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर ज़िलों में स्थित मेडिकल कॉलेजों (Medical colleges) का उद्घाटन किया (Inaugurates) । इन 9 मेडिकल कॉलेजों की लागत 2,329 करोड़ रुपये है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 9 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से क़रीब 2500 नए बेड तैयार हुए हैं, 5,000 से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिक्स के लिए रोज़गार के नए अवसर बने हैं। इसके साथ ही हर वर्ष सैकड़ों युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई का नया रास्ता खुला है।
जिस पूर्वांचल को पहले की सरकारों ने बीमारियों से जूझने के लिए छोड़ दिया था, वो ही अब पूर्वी भारत का मेडिकल हब बनेगा। जिस पूर्वांचल की छवि पिछली सरकारों ने खराब कर दी थी, वो ही पूर्वांचल पूर्वी भारत को सेहत का नया उजाला देने वाला है।

क्या कभी किसी को याद पड़ता है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो? पहले ऐसा क्यों नहीं होता था और अब ऐसा क्यों हो रहा है, इसका एक ही कारण है- राजनीतिक इच्छाशक्ति और राजनीतिक प्राथमिकता।
योगी जी की सरकार से पहले जो सरकार थी उसने अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में सिर्फ 6 मेडिकल कॉलेज बनवाए थे। योगी जी के कार्यकाल में 16 मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं और 30 नए मेडिकल कॉलेजों पर तेज़ी से काम चल रहा है।
2014 से पहले देश में मेडिकल की सीटें 90,000 से भी कम थीं, देश में बीते 7 वर्षों में मेडिकल की 60,000 नई सीटें जोड़ी गई हैं।

Share:

सड़कों में बने गड्ढे भरवाने के लिए बच्‍ची की अनोखी अपील, CM को ऑफर की pocket money

Mon Oct 25 , 2021
बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) की एक बच्ची ने मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) को अपनी पॉकेट मनी ऑफर की है, जिसके जरिए बच्ची ने मुख्यमंत्री द्वारा बेंगलुरु की सड़कों में बने गड्ढे भरवाने की अपील की है। दरअसल बच्ची की मां दो साल पहले रोड पर मौजूद गड्ढे की वजह से दुर्घटना की शिकार हो गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved