नई दिल्ली । भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने अभिनेता रजनीकांत (Actor Rajnikant) को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मनित किया (Honored) ।
उन्होंने विज्ञान भवन में आयोजित 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार एवं दादासाहेब फाल्के पुरस्कार समारोह में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया।
समारोह में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि रजनीकांत को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार जीतने पर बधाई देता हूं। उन्होंने सिनेमा जगत को 5 दशक दिए हैं। कोई कहेगा वह वेटरन हैं, कोई आइकोनिक कलाकार कहेगा। मैं कहता हूं कि इन 5 दशक ने उनको एक इंडिविजुअल से एक संस्था के रूप में बदला है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved