• img-fluid

    Sameer Wankhede ने कहा मेरी दिवंगत मां को टार्गेट किया जा रहा है, मुझे गिरफ्तारी का खतरा

  • October 25, 2021

    मुंबई। क्रूज ड्रग्‍स केस (Cruise Drugs Case) की जांच कर रहे नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने सोमवार को अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि वह जिस मामले की जांच कर रहे हैं, उसमें एक्‍टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी ड्रग्‍स के मामले में जेल में बंद है। सोमवार को उन्‍होंने महाराष्‍ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की ओर से लगाए गए आरोपों पर चुप्‍पी तोड़ी।

    समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, ‘मेरे निजी डॉक्यूमेंट मेरे अनुमति के बगैर सार्वजनिक किए गए। महाराष्ट्र सरकार (Mahrastra Government) के एक मिनिस्टर पिछले कुछ दिनों से लगातार मेरे ऊपर दबाव बना रहे है और मेरे खिलाफ भड़काऊ कमेंट करते हुए माहौल बना रहे हैं। इसकी वजह से मैं, मेरी पत्नी, मेरे पिता, सब मानसिक दबाव में हैं। ’

    समीर वानखेड़े ने मुंबई (Mumbai) की एक कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि उन पर लगाए गए अपमानजनक आरोप न केवल झूठे थे, बल्कि भ्रामक, शरारती और दुर्भावनापूर्ण थे। उनका बयान तब आया है जब नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के जन्‍म से संबंधित एक दस्‍तावेज ट्विटर पर शेयर किया। उन्‍होंने उसके साथ लिखा, ‘जालसाजी यहां से शुरू हुई।’

    आगे वानखेड़े ने कहा कि, ‘मेरे परिवार और मेरी स्वर्गीय मां का अपमान किया जा रहा है। मेरा पक्ष जाने बगैर ही मिनिस्टर मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। पिता ध्यानदेव वानखेड़े (Dhyandev Wankhede) स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट (State Excise Department) में इंस्पेक्टर थे. साल 2007 में रिटायर हुए। मेरे पिता हिंदू और मां मुस्लिम थी। वो दो अलग कम्युनिटी से आते थे और उनकी मिली विरासत पर मुझे गर्व है।’

    नवाब मलिक (Nawab Malik) शुरू से ही आर्यन खान (Aryan Khan) के खिलाफ एनसीबी की कार्रवाई के आलोचक रहे हैं। नवाब मलिक (Nawab Malik) ने यह भी आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान मालदीव (Maldives) में थे और वह एक जबरन वसूली रैकेट के तहत बॉलीवुड हस्तियों को निशाना बना रहे थे। नवाब मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए समीर वानखेड़े ने कहा, ‘वह केवल उस एक ही बात के बारे में सोच सकते थे, जब मंत्री से संबंधित समीर खान को एनडीपीएस एक्‍ट के तहत एक ड्रग्‍स मामले में गिरफ्तार किया गया था, तबसे ही मेरे और परिवार से व्यक्तिगत बदला लेने का यह सिलसिला शुरू हुआ है।’

    साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, ‘मुझे गिरफ्तारी का खतरा है क्योंकि यह ईमानदार और निष्पक्ष जांच करने के लिए कुछ निहित स्वार्थों के अनुकूल नहीं है। मैं उन सभी चीजों का सामना करने के लिए तैयार हूं, जो कानून में हैं और स्पष्ट रूप से मेरी बेगुनाही को सामने लाएंगी। यह अदालत निष्पक्ष जांच की पवित्रता को बनाए रखने और संरक्षित करने के लिए उचित आदेश पारित कर सकती है.’

    रविवार को ड्रग्‍स केस के एक गवाह ने दावा किया था कि जांच एजेंसी ने उन्हें कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था और रुपये की मांग की थी। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बरी करने के लिए 25 करोड़ की रिश्वत की मांग की गई थी। हालांकि इसे एनसीबी ने खारिज कर दिया था।


    Share:

    Mobile में Any Desk App डाउनलोड कराकर बैंक खाते से हजारों उड़ाए

    Mon Oct 25 , 2021
    सेना के जवान के साथ हुई जालसाजी, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया भोपाल। राजधानी के द्रोणाचल (Dronachal) में पदस्थ सेना के एक जवान को ऑनलाइन लोन (Online Loan) संबंधी डिटेल खंगालना महंगा पड़ गया। जालसाज ने जवान के मोबाइल में एनी डेस्ट डाउनलोड (Any Desk App Download) कराकर नेट बैंकिंग (Net Banking) खुलवाई और बैंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved