इंदौर। प्रचार के अंतिम दौर में आज मुख्यमंत्री (Chief Minister) खंडवा और जोबट (Khandwa, Jobat) में पूरी ताकत लगाने जा रहे हैं। उनके साथ एक ही मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) भी होंगे। यह पहला मौका है जब उपचुनाव (By-election) में तीन बड़े नेता एक मंच पर दिखाई देंगे।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) आज दोपहर 1 बजे इंदौर (Indore) आ रहे हैं। वे यहां एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। हालांकि यह कार्यक्रम पहले कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) में होना था, लेकिन अब वे एयरपोर्ट (Airport) से ही इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ेंगे। इसके बाद वे 4 बजे खंडवा पहुंचेंगे, जहां उनकी सभा रखी गई है। इसके पहले केंद्रीय मंत्री दोपहर 12 बजे ही खंडवा पहुंच जाएंगे और वहां एक सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री साढ़े 5 बजे पुनासा (Punasa) पहुंचेंगे और वहां भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल (BJP candidate Dnyaneshwar Patil) के समर्थन में सभा लेंगे। पुनासा (Punasa) में भाजपा ने पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा (Former IDA President Madhu Verma) को प्रभारी बनाया है और वर्मा 15 दिनों से अपनी टीम के साथ यहीं डटे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) आज बुरहानपुर (Burhanpur) में रहेंगे और सभा लेंगे तथा रात्रि विश्राम खंडवा में ही करेंगे। जोबट विधानसभा के आंबुआ में दोपहर को एक सभा रखी गई है। इस सभा में मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मंच पर मौजूद रहेंगे। चूंकि अब चुनाव प्रचार समाप्त होने में मात्र तीन दिन बचे हैं, इसलिए भाजपा पूरा जोर खंडवा में लगा रही है। यह भी पहला ही मौका है, जब तीनों नेता एक साथ एक मंच पर प्रचार करने पहुंच रहे हैं।
सिंधिया और तुलसी ने किया आदिवासी नृत्य
कल सिंधिया खंडवा लोकसभा के बुरहानपुर और नेपानगर (Burhanpur, Nepanagar) पहुंचे थे। यहां का प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट (In-charge Minister Tulsi Silavat) और भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीकृष्ण नेमा (senior BJP leader Gopikrishna Nema) को बना रखा है। जब आदिवासी मंच के सामने नृत्य कर रहे थे तो कुछ भाजपा नेताओं ने सिंधिया से नृत्य करने के लिए कहा। इस पर सिंधिया मंच से तुलसी को साथ लेकर उतरे और आदिवासियों के साथ नृत्य किया।
कमलनाथ भी आज जोबट में लगाएंगे जोर
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) आज जोबट विधानसभा के दो स्थानों पर जाकर सभा ले रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल (Congress candidate Mahesh Patel) के पक्ष में वे पहले भाबरा (Bhabra) पहुंचेंगे और शहीद चंद्रशेखर आजाद (Shaheed Chandrashekhar Azad) की जन्मस्थली के दर्शन करेंगे। उसके बाद यहीं भाबरा (Bhabra) में उनकी सभा होगी। इसके बाद वे उदयगढ़ (Udaipur) पहुंचेंगे। यहां भी वे एक सभा को संबोधित करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved