• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर : गृहमंत्री की सादगी देखकर खुश हुए बॉर्डर पर रहने वाले लोग, Shah ने दिया अपना नंबर

    October 25, 2021

    जम्मू । गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान स्थानीय लोगों के करीब आते दिखे. अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन शाह इस केंद्र शासित प्रदेश की शीतकालीन राजधानी पहुंचे. रविवार शाम को वह आरएसपुरा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी गए. जम्मू से सटे मकवाल में उन्होंने बीएसएफ के पोस्ट पर जाकर जवानों से बातचीत की और यहां के स्थानीय लोगों के साथ समय गुजारा.

    Shah ने खाट पर बैठकर की बातचीत
    गृहमंत्री अमित (Amit Shah) शाह ने मकवाल में एक स्थानीय नागरिक का फोन नंबर अपने मोबाइल में सेव किया. इतना ही नहीं गृहमंत्री ने उन्हें अपना नंबर भी दिया और कहा कि जब भी उन्हें जरूरी लगे वह फोन कर सकते हैं. अमित शाह ने इन लोगों के साथ चाय भी पी और लोगों से काफी देर तक खाट पर बैठकर बेहद सहज अंदाज में बातचीत करते रहे.


    ‘Terrorism का सफाया मकसद’
    इससे पहले जम्मू के भगवती नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करने और नागरिकों की हत्याओं पर रोक लगाने का है. उन्होंने कहा कि किसी को इस केंद्रशासित प्रदेश में शांति और विकास को बाधित नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश आ चुका है और सरकार का उद्देश्य 2022 के अंत तक कुल 51,000 करोड़ रुपये का निवेश लाने का है.

    युवाओं को मिलेंगी 5 लाख Job
    गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों की बदौलत स्थानीय युवकों को पांच लाख नौकरियां मिलेंगी. बता दें कि पांच अगस्त, 2019 को राज्य का विशेष दर्जा समाप्त करने तथा उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र के फैसले के बाद शाह पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. शाह की कोशिश स्थानीय लोगों से संवाद पर जोर देना है और लोगों के मन से भय को दूर करना है.

    Share:

    दिवाली पर मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने करें ये कारगर उपाय, हो जाएंगे मालामाल

    Mon Oct 25 , 2021
    नई दिल्‍ली । हिंदू धर्म में दिवाली (Diwali) को सबसे बड़ा त्‍योहार माना गया है. इसी दिन भगवान राम (Lord Ram) 14 साल का वनवास पूरा करके अपने घर अयोध्‍या वापस लौटे थे. इसके अलावा दीपावली के ही दिन जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर (Lord Mahaveer) को मोक्ष प्राप्‍त हुआ था. इसी पर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved