मुजफ्फरपुर। पचास हजार में लड़की खरीदने (buy girl for fifty thousand) हरियाणा(Haryana) से आए दो लोगों के साथ पांच को मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड से दबोचा (Five arrested from Katra block of Muzaffarpur) गया। ग्रामीणों ने इनकी धुनाई करने के बाद कटरा पुलिस (Katra Police) को सौंप दिया। पुलिस ने लड़की के पिता के बयान पर हरियाणा (Haryana) के बालबिंदर व नरेश कुमार के अलावा हथौड़ी के भवानीपुर के छोटन सहनी, उसकी पत्नी किरण देवी व साली सनाठी की शिवदुलारी देवी को आरोपित किया है। पांचों आरोपितों को रविवार को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस (Police) के मुताबिक, बालबिंदर, नरेश, छोटन व किरण शिवदुलारी के घर पहुंचे थे। गंगिया चौक पर छोटन ने बालबिंदर व नरेश को छोड़ दिया। बाकी तीनों लड़की के घर पहुंचे। शिवदुलारी की लड़की के पिता से पहले से जान-पहचान थी। इस बीच लड़की के पिता उन लोगों की खातिरदारी में जुट गए। तब तक किरण व शिवदुलारी लड़की को बहलाने-फुसलाने लगे। उसे बताया कि लड़का उम्र में बड़ा है, लेकिन काफी धन-दौलत है। किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
शिवदुलारी को दिया लड़की खोजने का जिम्मा
थानेदार ने बताया कि हरियाणा में सौदा तय होने के बाद छोटन ने अपनी साली सनाठी निवासी शिवदुलारी को लड़की खोजने का जिम्मा दिया। उसके घर के समीप लड़की की बहन का ससुराल है। इससे उसकी परिवार से जान-पहचान थी। इस बीच उसने लड़की के घर जाकर रिश्ते की बात की। बताया था कि वह लड़के को लेकर जल्द आएंगे। रविवार को शिवदुलारी सभी को लेकर कटरा पहुंची थी।
पहले भी बिहार से ले जा चुके हैं लड़की
पुलिस सूत्रों की मानें तो छोटन सहनी, उसकी पत्नी किरण देवी और उसकी साली शिवदुलारी देवी पहले भी बिहार के विभिन्न इलाकों से लड़की ले जाकर बेच चुके हैं। पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। थानेदार ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस हाल के दिनों में लापता लड़कियों-बच्चियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। बिहार से हरियाणा ले जाने का बड़ा नेटवर्क है। छोटन व किरण का पेशा ही यही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved