img-fluid

गंगा नदी की 68 जगह स्नान के लायक, पानी की गुणवत्ता में हुआ सुधार: एनएमसीजी

October 25, 2021

नई दिल्ली। स्वच्छ गंगा (clean ganga) के लिए राष्ट्रीय मिशन National Mission (NMCG के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा(Director General Rajeev Ranjan Mishra) का दावा है कि गंगा के पानी की गुणवत्ता (Ganga water quality) में 2014 के बाद से उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
राजीव रंजन मिश्रा(Rajeev Ranjan Mishra) ने बताया कि गंगा के 97 निगरानी स्थानों में से 68 पर जैव रासायनिक ऑक्सीजन Biochemical Oxygen (BOD) स्नान मानकों के अनुरूप है। इसके अलावा पूरी नदी में घुलित ऑक्सीजन का स्तर निर्धारित न्यूनतम मानक से अधिक है। उन्होंने बताया कि 2014 में सिर्फ 32 स्थानों पर स्नान के लिए जल की गुणवत्ता बीओडी मानकों के अनुरूप थी।



2015 में करीब 20,000 की अनुमानित लागत के साथ नमामि गंगे व एनएमसीजी की शुरुआत की गई थी। इसके तहत अब तक सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर, नगरपालिका ठोस अपशिष्ट, घाट विकास, जलीय जैव विविधता और सार्वजनिक जुड़ाव जैसी 30,255 करोड़ रुपये की लागत की 347 परियोजनाओं को मंजूर किया जा चुका है।
इन्हीं का नतीजा है कि भारत में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की तरफ से चिह्नित 351 सर्वाधिक प्रदूषित नदी खंडों में से कोई भी गंगा का हिस्सा नहीं है। गंगा जल की गुणवत्ता में सुधार के लिए कोविड के चलते लगे लॉकडाउन, यात्रा प्रतिबंध, पर्याप्त बारिश से नदी का बेहतर प्रवाह जैसे कारक भी शामिल हैं।

जितनी ज्यादा बीओडी, नदी में उतनी कम ऑक्सीजन
बीओडी असल में जल में मौजूद बैक्टीरिया और अन्य सूक्ष्मजीवों द्वारा इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन खपत को प्रदर्शित करती है। बीओडी जितनी अधिक होती है, नदी में उतनी ही तेजी से ऑक्सीजन की कमी होती है।
ए श्रेणी में है हरिद्वार तक गंगा जल की गुणवत्ता.. गंगा में घुलित ऑक्सीजन (डीओ) निर्धारित न्यूनतम स्तर 5 मिलीग्राम/लीटर से अधिक है। जल गुणवत्ता का आकलन स्नान के लिए गुणवत्ता मानक यानी डीओ(5एमजी/लीटर), बीओडी (3एमजी/लीटर) व मल कोलीफॉर्म (एफसी) (2500 एमपीएन/100 एमएल) व पीएच (6.5-8.5) के आधार पर किया जाता है। उत्तराखंड में हरिद्वार तक नदी का जल सभी मानदंडों को पूरा करता है। ऐसे नदी जल को ए श्रेणी में रखा जाता है।

Share:

पुतिन बोले- तालिबान को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटा सकता रूस

Mon Oct 25 , 2021
मास्को। रूस (Russia) में अफगान मसले (Afghan Issue) पर मॉस्को फॉर्मेट(moscow format) की बैठक के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के बयान से तालिबान (Taliban) की बाछें खिल गईं हैं। व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा है कि रूस(russia) तालिबान(Taliban) को आतंकवादी संगठनों की सूची से हटा सकता(Can be removed from […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved