मुंबई। मुंबई ड्रग्स केस (mumbai drugs case) में उस समय बड़ा नाटकीय मोड़ आ गया जब प्रभाकर सैल (Prabhakar sail) नाम के गवाह ने एनसीबी पर ही गंभीर आरोप(Serious allegations against NCB) लगा दिया. एक तरफ उसने कह दिया कि एनसीबी(NCB) ने खाली कागजों पर साइन करवाए थे, वहीं बाद में ये और दावा कर दिया कि समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने 25 करोड़ रुपये की डिमांड (25 crore demand) की थी. अब इन आरोपों के बीच समीर वानखेड़े(Sameer Wankhede) ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी (letter to mumbai police commissioner) लिखी है.
चिट्टी में एनसीबी डायरेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि कुछ लोगों के ‘गलत इरादों’ के कारण उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. चिट्ठी में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि कई लोग उन्हें गिरफ्तार करवाने और जेल भेजने की बात कर रहे हैं.
एनसीबी ने क्या कहा है?
वैसे प्रभाकर सैल ने जो आरोप लगाए हैं, उस पर एनसीबी ने भी सफाई पेश कर दी है. उनकी तरफ से कहा गया है कि जिसने आरोप लगाया है वो खुद इस केस में एक गवाह है. और जब ये मामला कोर्ट में चल रहा हो, ऐसे में कोई बयान भी कोर्ट में जाकर ही देना चाहिए. किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेना गलत है. एनसीबी ने ये भी कहा है कि समीर वानखेड़े ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved