खंडवा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Shri Jyotiraditya Scindia) ने कहा है कि 2018 के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में कांग्रेस की सरकार बनी। कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया, लेकिन कांग्रेस सरकार के इन डेढ़ साल में प्रदेश का विकास बेहाल था, युवा कंगाल था और मूलभूत सुविधाओं का अकाल था। इसके बाद भाजपा की सरकार आई और श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने। इन डेढ़ सालों में किसान, व्यापारी खुशहाल हैं औैर मूलभूत सुविधाएं बेशुमार हैं। यही भाजपा है। भाजपा ने कभी भी राजनीति में विश्वास नहीं किया, भाजपा तो विकास और अंत्योदय के लक्ष्य प्राप्ति के लिए काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री खंडवा लोकसभा के नेपानगर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।
कमलनाथ की पहली गलती थी वादाखिलाफी और दूसरी भ्रष्टाचार
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ कह रहे हैं कि भाजपा ने सरकार चुरा ली। वे कह रहे हैं कि उनकी क्या गलती थी ? तो मैं बताता हूं कि उनकी क्या गलती थी। कमलनाथ ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। लूट का प्रदेश बना दिया था। कमलनाथ की पहली गलती थी वादाखिलाफी और दूसरी गलती थी भ्रष्टाचार। कांग्रेस ने कहा था कि कांग्रेस सरकार आई तो किसानों का कर्जमाफ करेंगे, युवाओं को 4 हजार रूपए महीना बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन न तो प्रदेश में किसानों का कर्जमाफ हुआ है और न ही युवाओें को 4 हजार रूपए बेरोजगार भत्ता मिला है। इन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 51 हजार रूपए देने का वादा किया था, लेकिन वह भी किसी बेटी को नहीं मिला।
वादाखिलाफी करने वालों को नहीं छोड़ेंगे
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वर्ष 1968 में जब मध्यप्रदेश में डीपी मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी। उस समय भी इनकी वादाखिलाफी के विरूद्ध मेरी दादी ने बीड़ा उठाया था। उस वक्त मध्यप्रदेश में डीपी मिश्रा सरकार को धूल चटाने का काम मेरी दादी ने किया था। जो भी प्रदेश और प्रदेश की जनता के साथ वादाखिलाफी करेगा उसके लिए सिंधिया परिवार जमीन पर उतरकर लड़ाई करेगा, संघर्ष करेगा। इन वादाखिलाफी करने वालों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।
कमलनाथ तो लॉकडाउन में चले गए थे
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि जब प्रदेश में कोरोना की दस्तक हो रही थी उस समय कमलनाथ ने कोरोना को लेकर एक बैठक नहीं ली, एक मीटिंग नहीं बुलाई। उन्होंने तो इंदौर में आईफा अवार्ड की तैयारी के लिए बैठकें की और इंदौर में जाकर बाएं तरफ सलमान खान और दाएं तरफ जैकलिन फर्नांडीस के साथ फोटो निकलवाए। उनके पास कोरोना काल में बैठकों का समय नहीं था, लेकिन इस काम के लिए समय था। उस वक्त तो लॉकडाउन भी नहीं लगा था, लेकिन कमलनाथ लॉकडाउन में चले गए थे। इसके बाद कमलनाथ सरकार तो गिर गई और प्रदेश का नेतृत्व फिर से श्री शिवराज सिंह चौहान ने संभाला। उन्होंने कोरोना की रोकथाम को लेकर लगातार बैठकें शुरू की और प्रदेश की जनता को इस वायरस से बचाया। कोरोना काल में 1 लाख 18 हजार करोड़ रूपए गरीबों के खातों में पहुंचाया गया, ताकि वे परेशानियों से बचे रहे।
कांग्रेस के नेता कहते थे वैक्सीन में मांस है
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि आज देशभर में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन के डोज लग चुके हैं। इनमें से साढ़े 6 करोड़ वैक्सीन के टीके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की जनता को लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल के बाद इतनी जल्दी वैक्सीन बनवाकर लोगों को लगवाई है ये काम और कोई नहीं कर सकता था। इसमें भी कांग्रेस के नेता कहते थे कि इतनी वैक्सीन कहां से आएगी। कांग्रेस ने तो यह दुष्प्रचार भी किया कि वैक्सीन में मांस है, ये वैक्सीन नहीं लेना है, लेकिन आज ये ही कांग्रेस के नेता अस्पताल में भाग-भाग कर जा रहे हैं औैर वैक्सीन लगवा रहे हैं। कोरोना काल से पहले मध्यप्रदेश में भी सुविधाएं नहीं थीं, लेकिन अब 100 से अधिक टैस्टिंग लैब है, ऑक्सीजन प्लांट खुल गए हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर कर दिया गया है।
भाजपा सरकार दे रही गरीबों का उनका हक
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों को उनका हक देने का कार्य कर रही है। भाजपा सरकार ने कोरोना काल में मध्यप्रदेश में 129 लाख मीटिक टन गेहूं खरीदकर 25 हजार करोड़ रूपए किसान के खातों में डलवाया। ये होती है किसानों की सरकार, जो एक-एक व्यक्ति का ध्यान रखती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि 6 हजार रूपए शुरू की। इसमें 4 हजार रूपए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मिलाकर इसे 10 हजार रूपए सालाना कर दिया। अब किसानों को उनका सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि जान है तो जहान है। प्रधानमंत्री ने गरीबों को इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख तक का इलाज निःशुल्क किया। हर घर में नल-जल योजना के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है।
ये डबल इंजन की सरकार है
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा है कि ये डबल इंजन की सरकार है। एक इंजन दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरा इंजन मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हैं। इस डबल इंजन की सरकार ने देश-प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है। उज्ज्वला योजना के जरिए घर-घर महिलाओं को गैस कनेक्शन दिलवाए हैं। लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाएं दिलवाने का कार्य किया है। आज प्रदेश में हरित क्रांति आई है।
निमाड़ की नैया, नंदू भैया
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि आज हमारे बीच में नंदू भैया नहीं है। वो हाथ सिर्फ हर्षवर्धन के सिर नहीं उठा, बल्कि पूरा मध्यप्रदेश के सिर से उठ गया। नंदू भैया के साथ हमारी तीन पीढ़ियों ने काम किया। मेरी दादी और मेरे पिताजी के साथ नंदू भैया ने काम किया और आज मुझे भी यह सौभाग्य मिला कि मैंने उनके साथ काम किया। उन्होंने कहा कि नंदूभैया हमेशा सेवाभाव में लगे रहे थे। उन्होंने केवल विकास, केवल प्रगति और गरीबों, महिलाओं के उत्थान की ही बात की है। आज यह रिक्तता केवल हर्ष के लिए नहीं है, केवल भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए नहीं है, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए आज यह रिक्तता है। नंदू भैया निमाड़ की नैया थे।
मेरा इस माटी के साथ खून का संबंध
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि खंडवा-बुरहानपुर क्षेत्र की इस माटी ने बलिदान किया है। बाजीराव पेशवा के साथ मिलकर इस माटी को सींचा है। रावेरखेड़ी में उस महान योद्धा, जिसने कभी पराजय का सामना नहीं किया। उन महान योद्धा बाजीराव पेशवा की समाधि बनाई गई है। इस समाधि को हमारे पूर्वजों ने बनवाया था। वह अतीत का संबंध था और हम यदि वर्तमान की बात करें तो वही प्यार वहीं संबंध मेरे पूज्य पिताजी का भी इस माटी के साथ रहा था। इस माटी के साथ हमारा खून का संबंध रहा है।
रेल गाड़ियों का स्टापेज शुरू कराया जाएगा
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की तीन ज्वलंत मांगों पर अमल किया जाएगा। पहली ब्राडगैज का काम तीव्रगति से चलना चाहिए। दूसरा कोविड के समय में जिन रेलगाड़ियों के स्टापेज बंद हो चुके थे उन गाड़ियों के स्टापेज को दोबारा शुरू कराया जाएगा और तीसरा केले के लिए बीमा की योजना दोबारा शुरू होनी चाहिए। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर बात की जाएगी।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, जिलाध्यक्ष श्री मनोज लदवे, विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, श्री आलोक शर्मा, श्री प्रदीप चौकसे, श्री बहादुर सिंह, श्री हषवर्धन सिंह चौहान, मंजू दादू, श्री विजय गुप्ता, श्री रामदास शिवहरे, श्री रतीलाल, श्री नीलेश सातरकर, श्री गजराज राठौर, श्री गोकुल प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved