नई दिल्ली । टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले (Match) को लेकर उत्साह (Excitement) है। मैच से पहले एक सैंड आर्टिस्ट ने ओडिशा के पुरी में रेत से कलाकारी कर भारतीय टीम का प्रोत्साहन बढ़ाया । वहीं अमरोहा के एक कलाकार ने भी तस्वीर बनाई है।
टी20 विश्व कप का सुपर-12 चरण भले ही शनिवार से शुरू हो गया हो, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित भिड़ंत का दुनिया भर के लोग इंतजार कर रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान अपने अभियान की शुरूआत शाम 7:30 बजे (भारतीय समय) करेंगे और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बड़े मैच को जीत कर कौन सी टीम अपने अभियान की जबरदस्त शुरूआत करती है।
शारजाह के मैदान पर 1998 में एक ऐसा तूफान आया था जो आज भी क्रिकेट के दीवानों के रोंगटे खड़े कर देता है। जब सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के सभी हिस्सों में रन बनाए, तो वो क्षण एतिहासिक बन गया, उस ऐतिहासिक पारी की फुटेज पर यूट्यूब पर लाखों व्यूज मौजूद हैं। यह एक ऐसा खेल था जो स्पिन के जादूगर शेन वार्न के लिए बुरे सपने में बदल गया। बाद में यह बताया गया कि सचिन के उस पारी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के रातों की नींद हराम कर दी, लेकिन वार्न आज भी इससे साफ इनकार करते हैं।
23 वर्षों के बाद, संयुक्त अरब अमीरात में एक और क्रिकेट का महामुकाबला होने जा रहा है जिसमें भारत रविवार को दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगा।इस मैच को लेकर ऐसा लग रहा है कि क्रिकेट के बुखार ने पूरे दुबई ही नहीं, यूएई को जकड़ लिया है और स्थानीय पब, रेस्तरां और यहां तक कि कॉन्फ्रेंस हॉल भी बुक हो गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved