• img-fluid

    भारत-चीन ट्रेड के नए रिकॉर्ड अरुणाचल और लद्दाख तनाव में

  • October 24, 2021

    नई दिल्ली। भारत और चीन (India China ) के बीच कई सीमा (Border) पर तनाव लगातार जारी है। इसके बाद दोनों केबीच कारोबार साल 2021 में रिकॉर्ड लेबल पर पहुंच चुका है। भारत सरकार (India Government) कई बार ऐसे संकेत दे चुकी है कि वह चीन से कारोबारी संबंध को लेकर गंभीर है और अगर सीमा पर विवाद नहीं सुलझा तो इसका असर चीन के साथ भारत के कारोबार पर पड़ सकता है।

    भारत और चीन के बीच बढ़ते कारोबार और सीमा पर हो रहे लगातार विवाद में कोई संबंध नजर नहीं आता। हाल में ही दोनों देशों के मिलिट्री कमांडर (military commander)  के बीच 13वें दौर की 3 दिन की बातचीत हुई है जिसमें गतिरोध खत्म होने के संकेत मिले हैं। इसके बाद नई दिल्ली ने चीन में भारतीय दवा कंपनियों को अनुमति मिलने की जानकारी दी थी। हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज लैब को चीन में एंटी कैंसर ड्रग्स पेश करने का मौका मिल सकता है।
    इस साल पहली बार भारत-चीन के बीच कारोबार $100 अरब के पार पहुंच सकता है। पिछले 1 साल से अधिक समय से भारत और चीन के बीच कई सीमाओं पर लगातार गतिरोध जारी है। पिछले साल लद्दाख की गलवान घाटी में हुई एक हिंसक झड़प में कई भारतीय और चीनी जवानों की मौत होने की खबरें आई थी।


    भारत के विदेश सचिव हर्ष सिंगला और चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिश्री ने दोनों देशों के बीच बढ़ते कारोबारी संबंधों पर बात की थी। मिश्री ने कहा कि फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में कारोबार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने चीन के सरकारी अखबार को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद कारोबारी संबंधों में आड़े नहीं आएगा और उम्मीद है कि दोनों देश सीमा विवाद को जल्द हल कर लेंगे।
    हाल में ही सिंगला ने एक सेमिनार ने कहा कि चीन के साथ सीमा पर विवाद का अन्य मसलों पर असर पड़ने की आशंका नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर एक बेहतर संबंध बनाने पर काम कर रहे हैं और उस प्रक्रिया में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि शांति प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। पिछले कुछ सालों से चीन के साथ भारत के कारोबारी संबंध लगातार बेहतर हो रहे हैं। चीन के कस्टम विभाग द्वारा इस महीने जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत चीन का द्विपक्षीय कारोबार 9 महीने की अवधि में 90 अरब डॉलर को पार कर गया है। पिछले साल की तुलना में यह करीब 50 फीसदी अधिक है। भारत का चीन से आयात $68 को पार कर गया है जो पिछले साल की तुलना में करीब 52 फ़ीसदी ज्यादा है।

    Share:

    T20 World Cup में भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे लोग, जगह-जगह हो रहे हवन

    Sun Oct 24 , 2021
    दुबई: टी20 वर्ल्ड कप 2021 का शानदार आगाज हो चुका है. भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2021 को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. आज भारतीय टीम का महामुकाबला पाकिस्तान की टीम से है. इस मैच को लेकर दोनों देश के फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. क्रिकेट को भारत में किसी धर्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved