इंदौर। त्रिपुरा पुलिस (police) द्वारा निकाली जा रही राष्ट्रीय एकता मोटरसाइकिल रैली (National Integration Motorcycle Rally) आज इंदौर (indore) पहुंचेगी। रैली (rally)आज रात केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (बीएसएफ) में रुकेगी। यहां से रैली गुजरात के केवडिय़ा स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए रवाना होगी।
त्रिपुरा पुलिस (police) की यह राष्ट्रीय एकता मोटरसाइकिल रैली (National Integration Motorcycle Rally) 15 अक्टूबर (October) को भारत को बांग्लादेश (Bangladesh) से जोडऩे वाली राज्य की सबसे दक्षिणी सीमा (southern border) में सबरूम में फेनी नदी पर बने मैत्री पुल से शुरू हुई थी। रैली असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तरप्रदेश होते हुए मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) पहुंची है और यहां से गुजरात (Gujrat) के लिए बढ़ेगी। त्रिपुरा से निकली इस रैली में 25 बाइक राइडर्स के अलावा मेडिकल टीम सहित 19 अन्य लोग भी शामिल हैं। कल रैली ने शिवपुरी में नाइट स्टे किया। आज सुबह रैली शिवपुरी से इंदौर के लिए रवाना हुई है। आईटीबीपी की ओर से यह रैली आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय एकता दिवस पर शुरू की गई है। जवान देश में एकता का संदेश देते हुए लोगों को देश को मिली आजादी का महत्व भी बता रहे हैं। रैली 26 अक्टूबर को केवडिय़ा पहुंचेगी। जवान 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved