• img-fluid

    Huawei ने लॉन्‍च किया लिपस्टिक डिजाइन वाला TWS ईयरबड, मिलेगी 22 घंटे का बैटरी बैकअप

  • October 24, 2021

    नई दिल्ली. चीनी कंपनी हवाई (Huawei) ने नये वायरलेस इयरबड्स, Huawei FreeBuds Lipstick लॉन्च किए हैं. लिप्स्टिक जैसे दिखने वाले ये इयरबड्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले किसी भी कंपनी ने इस तरह के इयरबड्स नहीं बनाए हैं. आइए इनके बारे में और जानते हैं..

    हवाई के इन इयरबड्स के डिजाइन ने महिलाओं को बनाया दीवाना
    हवाई के इन लेटेस्ट इयरबड्स के चार्जिंग केस को एक लिप्स्टिक के आकार में बनाया गया है और इनके इयरबड्स एप्पल के AirPods Pro के जैसे दिखते हैं. जहां एप्पल के एयरपॉड्स सफेद रंग के हैं, हवाई के ये इयरबड्स लाल रंग में लॉन्च हुए हैं.

    [rlepost]

    ये हैं इन इयरबड्स के फीचर्स
    ऐक्टिव नॉइज कैन्सिलेशन के साथ इसमें आपको 14.3mm के ड्राइवर्स, टच कंट्रोल्स, ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट और एक बार चार्ज करने पर 22 घंटों का प्लेबैक टाइम मिलेगा. हवाई के यह इयरबड्स IPX4 की रेटिंग के साथ आते हैं यानी ये इयरबड्स वॉटरप्रूफ हैं और पानी में खराब नहीं होंगे. बैटरी की बात करें तो कंपनी का ऐसा कहना है कि ऐक्टिव नॉइज कैन्सिलैेशन ऑफ करके ये इयरबड्स 22 घंटों तक चल सकते हैं.

    आपको बता दें कि हवाई के ये लिप्स्टिक इयरबड्स फिलहाल केवल यूरोप में लॉन्च किए गए हैं. कीमत की बात करें तो इन्हें $290 (करीब 21,748 रुपये) में खरीदा जा सकता है. हवाई ने अभी यह जानकारी नहीं सामने रखी है कि भारत समेत बाकी देशों में ये इयरबड्स कब और कितने में खरीदे जा सकेंगे.

    Share:

    अब दिग्विजयसिंह उतरेंगे प्रचार में

    Sun Oct 24 , 2021
    खंडवा में करेंगे प्रचार, सिंधिया की भी कई सभाएं भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में उपचुनाव (By-Election) को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। पहले चरण में प्रचार से दूरी बनाने वाले कांग्रेस (Congress)  के सांसद दिग्विजयसिंह (MP Digvijay Singh) भी मैदान में कूद पड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved