रांची। पूर्व मे त्योहारों (festivals) को देखते हुए दी गई चेतावनी (Warning) सही साबित होती नजर या रही है। नवरात्रि (Navratri) के बाद अब दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) की तैयारियां जोरों पर हैं तो वहीं कोरोना (corona) भी फिर से रफ्तार बढ़ाता दिख रहा है। लोगों मे दर ह कि धीमी पड़ती कोरोना की रफ्तार त्योहारों के चलते तेजी न पकड़ ले। चेतावनी के चलते रेलवे स्टेशनों (railway stations) पर यात्रियों के कोरोना टेस्ट (corona test) का अभियान चलाया जा रहा है।
झारखंड (Jharkhand) के हटिया रेलवे स्टेशन (Hatia Railway Station) पर भी इसी अभियान के तहत कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। शनिवार को हटिया रेलवे स्टेशन पर एक साथ 55 यात्री कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए। जानकारी के मुताबिक ये सभी यात्री तपस्विनी एक्सप्रेस और राउरकेला एक्सप्रेस से आए थे। इन सभी का रेलवे स्टेशन पर ही रैपिड एंटीजन कोरोना टेस्ट किया गया था। 55 यात्रियों की रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बताया जा रहा है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट (rapid antigen test) के लिए सैंपल देकर ये सभी यात्री अपने घर के लिए रवाना हो गए थे। स्वास्थ्य विभाग (health Department) की ओर से ये निर्देश दिए गए थे कि कोई भी व्यक्ति यदि कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे आइसोलेशन सेंटर या फिर कोविड सेंटर में रखकर इलाज किया जाएगा। इस स्पष्ट निर्देश के बावजूद यात्रियों (passengers) को सैंपल (sample) लेकर घर जाने की इजाजत दे दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved