खंडवा। आपके बीच आया हूं तो खाली हाथ नहीं आया हूं। आज प्रदेश के 77 लाख किसान परिवारों के खातों में 1540 करोड़ रुपए डाल के आ रहा हूं। हम किसानों के खाते में पैसा (money in farmers account) डालते है तो कांग्रेसियों के पेट में दर्द होता है, उन्हें तकलीफ होती है, ये चुनाव आयोग से शिकायत करते हैं, वाह रे कांग्रेसियों तुम कर्ज माफी का वादा करके मुकर जाओ तो तुम अच्छे। यह बात खंडवा लोकसभा क्षेत्र (Khandwa Lok Sabha Constituency) के देड़तलाई में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शनिवार को खंडवा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के जनसमर्थन में ग्राम जावर, धूलकोट, देड़तलाई, और बुरहानपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों (Tribals) पर दर्ज छोटे-मोटे मुकदमे वापस लेगी। सीएम ने कहा कि कोर्ट-कचहरी, वकील, फाइलों के चक्कर में गरीब आदिवासी परेशान होते हैं ऐसे में उनके खिलाफ दर्ज छोटे-मोटे मुकदमे वापस लिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस की दोगली नीति हमेशा से यही रही है, इन्होंने विकास और जनकल्याण के लिये नहीं बल्कि सत्ता के लिये राजनीति की है।
कांग्रेस ने हमेशा किसानों को धोखा दिया है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आप जरा कल्पना करके देखो एक वो सरकार थी कांग्रेस की, जिसने वर्षो राज किया लेकिन किसानों को हमेशा धोखा ही दिया है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जो जनता और किसानों के कल्याण के लिये संकल्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों को सम्मान निधि देने का अभूतपूर्व कार्य किया है। छोटे छोटे किसानों के लिये यह योजना वरदान है, मोदीजी की सरकार 6 हजार रुपए दे रही हैं तो वहीं मध्यप्रदेश की सरकार 4 हजार अलग से दे रही है। कुल 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद मिल रही है । कांग्रेसी कह रहे थे, हमारी सरकार कर्जा ले रही है। मैंने कहा लूंगा, लेकिन गरीबों के, किसानों के कल्याण की योजनाएं चालू रखूंगा ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved