• img-fluid

    महंगाई के खिलाफ 14 नवंबर से सड़क पर उतरेगी कांग्रेस

  • October 24, 2021

    नई दिल्‍ली। देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल (Inflation and petrol and diesel) की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध (Congress protested by taking to the streets) प्रदर्शन करेगी।
    खबरों के अनुसार कांग्रेस पार्टी महंगाई के खिलाफ 14 नवंबर से 29 नवंबर तक पूरे देश में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
    इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ लगातार आंदोलन करने जा रहे हैं जो 14 नवंबर से 29 नवंबर तक अभियान चलाएंगे। इसकी रूपरेख सभी राज्‍यों को दी जा रही है।
    विरोध प्रदर्शन कांग्रेस नेताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में ‘पदयात्रा’ निकालने जैसे कार्यक्रमों का गवाह बनेगा। उन्होंने कहा, “इन 15 दिनों के दौरान – एक सप्ताह में पूरी कांग्रेस समितियां पूरे देश में अपने-अपने क्षेत्रों में पदयात्रा भी करेंगी।



    वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भी ईंधन की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के सुझाव के अनुसार करों को कम किया जाना चाहिए। पी चिदंबरम ने चेन्नई में कहा कि यह केवल सरकार का लालच है जिसने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की है। इसलिए आरबीआई कहता है कि पंप की कीमतें कम कराधान के लायक हैं। आरबीआई बार-बार सरकार से कह रहा है कि पंप की कीमतें कम होनी चाहिए।
    देश भर में पिछले कई दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है । गत दिवस 0.35 रुपये की बढ़ोतरी के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 107.24 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल की कीमत उसी राशि से बढ़कर 95.97 रुपये प्रति लीटर हो गई। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर क्रमश: 113.12 रुपये और 104.00 रुपये है।

    Share:

    Election: आदिवासियों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेगी शिवराज सरकार

    Sun Oct 24 , 2021
    खंडवा। आपके बीच आया हूं तो खाली हाथ नहीं आया हूं। आज प्रदेश के 77 लाख किसान परिवारों के खातों में 1540 करोड़ रुपए डाल के आ रहा हूं। हम किसानों के खाते में पैसा (money in farmers account) डालते है तो कांग्रेसियों के पेट में दर्द होता है, उन्हें तकलीफ होती है, ये चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved