img-fluid

आज है आईटीबीपी का स्‍थापना दिवस, लोकसभा ओम अध्यक्ष बिरला की आईं शुभकामनाएं

October 24, 2021

नयी दिल्ली । लोकसभा ओम अध्यक्ष बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo-Tibetan Border Police Force) के स्थापना दिवस (Foundation Day ITBP) पर शुभकामनाएं (Best Wishes) दी हैं। बिरला (Birla) ने रविवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा, “शौर्य-दृढ़ता-कर्मनिष्ठा’ की भावना के साथ भारत की सीमाओं की रक्षा में तत्पर सभी जवानों को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आई टी बी पी के जवानों का देश के प्रति समर्पण, कर्तव्यपरायणता, साहस, त्याग और राष्ट्रप्रेम हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।”


बतादें कि आइटीबीपी की स्थापना 24 अक्टूबर 1962 को भारत चीन सीमा की सुरक्षा के लिए की गई थी । यह बल मुख्य रूप से लद्दाख में काराकोरम दर्रे से अरुणाचल प्रदेश में जाचेप ला तक 3,488 किमी. लंबी भारत-चीन सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात है।

इसके अलावा बल कई आंतरिक सुरक्षा कर्तव्‍यों एवं छत्‍तीसगढ में वामपंथी उग्रवाद के विरूद्ध अभियानों में भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बल की अधिकांश सीमा चौकियां 9,000 फीट से 18,800 फीट तक की ऊंचाइयों पर स्थित हैं जहां तापमान शून्‍य से 45 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है।

Share:

दक्षिण अफ्रीका ने रूस की स्पूतनिक-V वैक्सीन पर लगाई रोक, जताया HIV का खतरा

Sun Oct 24 , 2021
वहीं स्पूतनिक-वी वैक्सीन को विकसित करने वाले जमेलिया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने हालांकि इस फैसले पर नाखुशी जाहिर की है। इंस्टीट्यूट ने कहा है कि नामीबिया का फैसला किसी साइंटिफिक एविडेंस या रिसर्च पर आधारित नहीं है। दक्षिण अफ्रीकी नियामक SAHPRA ने फैसला लिया है कि वह अपने देश में स्पूतनिक-वी के आपात इस्तेमाल को मंजूरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved