लखीमपुर खीरी। तिकुनिया हिंसा कांड (Tikunia Violence Case) के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (Main accused Ashish Mishra) उर्फ मोनू की जेल में तबीयत खराब हो गई है. पुलिस रिमांड(police remand) के दौरान खबर है कि आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को डेंगू (Dengue) हो गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उसे जेल से अस्पताल में शिफ्ट (accused shifted from jail to hospital) कर दिया है. जांच रिपोर्ट में आशीष मिश्रा(Ashish Mishra) को डेंगू होने की पुष्टि की गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved