• img-fluid

    मार्केट में जल्‍द एंट्री लेगा JioPhone Next, लॉन्‍च से पहले लीक हो गए ये दमदार फीचर्स

    October 24, 2021

    नई दिल्ली। लंबे समय से JioPhone Next के लॉन्च को लेकर खबरें बढ़ती ही जा रही हैं। लीक्स के अनुसार, इस फोन को दिवाली के आस-पास सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। Jio ने फोन के फीचर्स की जानकारी अभी तक नहीं दी है। लेकिन इस फोन के फीचर्स को Google Play Console पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, यह एक किफायती फोन होगा। JioPhone Next की कीमत भी कम होने की उम्मीद है। यहां से यह संकेत मिले हैं कि फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

    JioPhone Next के फीचर्स हुए रिवील:
    इस फोन का सबसे अहम आस्पेक्ट है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम, यह फोन एंड्रॉइड गो प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। इसमें कुछ एंड्रॉइड गो की प्री-लोडेड ऐप्स आएंगी। लिस्ट के अनुसार, फोन में HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440 x 720 है। JioPhone Next क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 चिपसेट से लैस हो सकता है। इसमें एड्रेनो 306 जीपीयू दिया गया है। इसमें 2 जीबी की रैम दी गई है।


    इस लिस्टिंग में बैटरी कैपेसिटी को लेकर कोई भी जनाकारी नहीं दी गई है। साथ ही कैमरा के बारे में भी नहीं बताया गया है। लेकिन कुछ समय पहले आए लीक्स के अनुसार, JioPhone Next में 2500 एमएएच की बैटरी दी जाने की बात कही गई थी। वहीं, फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिए जाने की बात कही गई थी। RIL AGM इवेंट में बताया गया था कि यह फोन यूजर्स के लिए कुछ स्मार्ट सर्विसेज लाने के लिए Google के साथ साझेदारी कर रहा है और इसे साझेदारी के तहत इसे डेवलप किया जाएगा। फोन में ऑन-स्क्रीन ट्रांसलेशन, ऑटोमैटिक रीड-अलाउड, कैमरों के लिए स्पेशल फाइलर और बहुत कुछ की कैपेबिलिटीज दी जाने की उम्मीद है।

    क्या होगी JioPhone Next की कीमत:
    JioPhone Next की शुरुआती कीमत लगभग 5,000 रुपये होने की संभावना है। इसके 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,000 रुपये हो सकती है। हालांकि, रिलायंस जियो डाटा पैक और बैंक ऑफर्स के साथ, कीमत इससे काफी कम रहने की उम्मीद है।

    Share:

    देश में मौजूद है ये दमदार 125 CC स्कूटर्स, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

    Sun Oct 24 , 2021
    नई दिल्ली। आप भी दमदार फीचर्स वाला स्‍कूटर खरीदनें का सोंच रहें तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी साबित हो सकती है । भारत में आज भले स्कूटर्स का लुक पूरी तरह बदल गया हो, उनमें हाई तकनीक का इस्तेमाल होने लगा हो, लेकिन एक चीज़ है जो आज भी नहीं बदली हैं और वो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved