• img-fluid

    आर्यन केस को लेकर छापेमारी – संबंधितों से कड़ी पूछताछ

  • October 23, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड ड्रग्स केस में (Bollywood Drugs Case) आर्यन खान (Aryan Khan) से शुरू हुई कहानी फिलहाल अनन्या पांडे (ananya pandey)  पर आकर रुकी हुई है शुक्रवार को NCB ने एक बार फिर अनन्या पांडे को ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए बुलाया और सोमवार को दोबारा अनन्या से इस केस को लेकर पूछताछ की जाएगी इस वक्त बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (bollywood actor shahrukh khan)  की मैनेजर पूजा ददलानी से पूछताछ की जा रही है इनके आलावा अन्य संबंधितों से भी NCB पूछताछ करेगी

    एनसीबी (NCB) की एक टीम बांद्रा स्थित होटल ताज लैंड पहुंची है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के जो लोग मुंबई (Mumabi) में ठहरे थे, जिनमें से कुछ को गिरफ्तार (Arrest) किया गया था, उनसे जुड़ी जानकारी लेने टीम होटल पहुंची है. वो लोग कौन-कौन से होटेल में ठहरे थे, कौन-कौन से दस्तावेज उन्होंने होटेल में जमा किए थे NCB के मुताबिक सोमवार को WhatsApp चैट्स के आधार पर ही पूछताछ नहीं होगी. NCB अनन्या पांडेय से संदिग्ध वित्तीय लेनदेन (Suspicious Financial Transactions), आरोपियों के स्टेटमेंट और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों (Electronic Evidences) को लेकर भी पूछताछ करेगी.


    NCB ने अनन्या पांडे से 2 दिनों की पूछताछ के बाद अब सोमवार को दोबारा सुबह 11 बजे बुलाया है एक्ट्रेस अनन्या पांडे के 7 इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इनमें मोबाइल और लैपटॉप भी शामिल हैं इस फॉरेंसिक जांच के जरिए NCB उन चैट्स और दूसरी डिटेल्स को जानना चाहती है, जिसे संभवतः डिलीट कर दिया गया होगा इन्हीं चैट्स को NCB रिट्रीव करना चाहती है. अगर ये रिट्रीव डेटा सोमवार तक आ जाता है तो अनन्या पांडे से उसके आधार पर भी पूछताछ की जाएगी

    एनसीबी (NCB) की पूछताछ में भी बार-बार एक ही बात निकलकर सामने आ रही है वो है रिया चक्रवर्ती से लेकर आर्यन खान तक NCB को WhatsApp चैट से कई जानकारियां मिली हैं चैट में आर्यन खान ने अनन्या पांडे से पूछा था कि क्या गांजा अरेंज हो सकता है? तो जवाब में अनन्या पांडे ने लिखा कि मैं अरेंज कर दूंगी. लेकिन अपनी सफाई में अनन्या पांडे ने बताया कि मैं सिर्फ मजाक कर रही थी

    शुक्रवार को पूछताछ से पहले ही एनसीबी ने मुंबई से एक ऐसे ड्रग पेडलर को पकड़ लिया जो आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच की कड़ी बताया जा रहा है. पकड़े गए शख्स का कनेक्शन आरोपी अचित कुमार, आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट से भी पाया गया है. एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने NCB को बताया कि वो सिगरेट के बारे में बात कर रही थीं. अपनी सफाई में अनन्या ने ड्रग्स लेने या फिर किसी ड्रग पेडलर को जानने से भी इनकार किया है. एनसीबी की कार्रवाई की जद में बॉलीवुड के कुछ और चेहरे आ सकते हैं.

     

     

    Share:

    हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाने के साथ कई फायदें देता है खजूर, खाना कर दें शुरू

    Sat Oct 23 , 2021
    ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) में भरपूर मात्रा में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट और नेचुरल शुगर पाया जाता है। वजन के हिसाब से देखें तो ताज़े फलों की तुलना में ड्राई फ्रूट्स में फाइबर, विटामिंस और मिनरल्स (Vitamins and Minerals) साढ़े तीन गुना अधिक पाया जाता है। ड्राई फ्रूट्स खाने से कई तरह की बीमारियों से हम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved