img-fluid

यूपी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाई

October 23, 2021


लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) के बाराबंकी (Barabanki) में कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रतिज्ञा यात्रा (Pratigya Yatra) को हरी झंडी दिखाई (Flagged off) । इस मौके पर प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं के लिए हम अलग से एक घोषणा पत्र जारी करेंगे। वह करीब एक हफ्ते के अंदर निकलेगा। महिलाओं के लिए जो घोषणाएं करनी हैं, वे सभी उस घोषणापत्र में होंगी ।


प्रतिज्ञा यात्रा बाराबंकी से शुरू हुई और लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर और जालौन होते हुए झांसी में समाप्त होगी। इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में यात्रा सहारनपुर से शुरू होकर मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, हाथरस, आगरा और मथुरा होते हुए चलेगी।अवध क्षेत्र में यात्रा वाराणसी से शुरू होकर चंदौली, सोनभद्र, मिजार्पुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़ और अमेठी होते हुए रायबरेली पर समाप्त होगी। इन प्रतिज्ञा यात्राओं के दौरान प्रियंका कई सभाएं करेंगी।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका शिक्षा और नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण, महिलाओं के लिए मुफ्त शिक्षा, किसानों की कर्जमाफी और बिजली दरों में छूट जैसी घोषणाएं कर सकती हैं।वह पहले घोषणा कर चुकी हैं कि कांग्रेस राज्य में महिलाओं को कुल चुनावी टिकट का 40 प्रतिशत देगी। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को मोबाइल फोन और स्कूटी देने का भी वादा किया है।

Share:

नौकर पहुंचाता था आर्यन खान को ड्रग्‍स? अनन्‍या पांडे से पूछताछ के बाद हरकत में आई NCB

Sat Oct 23 , 2021
डेस्क। क्रूज ड्रग्‍स केस (Cruise Drugs Case) में जहां एक ओर बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस अनन्‍या पांडे (Ananya Panday) से NCB सोमवार को तीसरी बार पूछताछ करेगी, वहीं ताजा रिपोर्ट्स इशारा कर रहे हैं कि अनन्‍या किसी ऐसे को जानती हैं जो आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्‍स सप्‍लाई करता था। दो दिनों तक सवा छह घंटे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved