करवा चौथ (karva chauth) का त्यौहार रविवार को मनाया जाएगा। महिलाएं अखंड सुहाग के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखेंगी। रात में चंद्रमा के दर्शन और पूजन के साथ कथा सुनेगी और पति के हाथों पानी पीकर अपना व्रत खोलेंगी। करवा चौथ पर्व (karva chauth) के चलते बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, पूजन सामग्री खरीदने महिलाएं पहुंच रही हैं।
इस बार करवा चौथ का पर्व रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य की माने तो चंद्रमा को अघ्र्य देने से पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता बढ़ती है। ऐसे में वे महिलाएं जिनके पारिवारिक जीवन में सामंजस्य का अभाव हो वे चंद्र को अघ्र्य देने के बाद चावल का दान करें। चतुर्थी तिथि इस साल रविवार सुबह तीन बजकर एक मिनट पर शुरू होगी जो अगले दिन 25 अक्टूबर को सुबह पांच बजकर 43 मिनट तक रहेगी। इस दिन चांद निकलने का समय आठ बजकर 11 मिनट पर है। पूजन के लिए शुभ मुहूर्त शाम 6.55 से लेकर 8.51 तक रहेगा।
करवा चौथ के पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। कोई पहली बार व्रत रखेगा तो कोई पहले की अपेक्षा और बेहतर तरीके से पर्व मनाने की तैयारियां कर रही हैं।
इस साल बाजार में करवा चौथ पूजन के लिए सभी पूजन सामग्री का सेट 50 से 80 रुपये तक में उपलब्ध है। पूजन की थाली को भी सजावट कर के बेचा जा रहा है। वहीं त्यौहार को लेकर ब्यूटीपार्लर में भी बुकिंग चल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved