img-fluid

Shivraj के मंत्री ने Congress leader की प्रतिमा के लिए मांगे 25 लाख

October 23, 2021

  • टीकमगढ़ कलेक्टर ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण को लिखा पत्र

भोपाल। PWD के राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ (Minister of State Suresh Dhakad) की पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधवराव सिंधिया (Senior leader Madhavrao Scindia) में अपार श्रद्धा है। यही वजह है कि उन्होंने अपने प्रभार वाले जिले टीकमगढ़ के रेस्ट हाउस परिसर में सिंधिया की प्रतिमा लगाने की मांग की है। मंत्री की मांग पर टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष द्विवेदी (Tikamgarh Collector Subhash Dwivedi) ने लोनिवि के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है कि विश्राम गृह परिसर मं कैलाशवासी महाराज श्रीमंत माधवराव सिंधिया (Kailashwasi Maharaj Shrimant Madhavrao Scindia) की आदमकद प्रतिमा के लिए 25 लाख के बजट की स्वीकृति दी जाए।



सुरेश धाकड़ सिंधिया समर्थक हैं। वे उन मंत्रियों में शामिल हैं, जो पिछले साल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। धाकड़ टीकमगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री हैं। यही वजह है कि उन्होंने मार्च 2021 में कलेक्टर टीकमगढ़ को पत्र लिखकर विश्राम गृह में कैलाशवासी महाराज श्रीमंत माधवराव सिंधिया की आदमकद प्रतिमा लगाने मांग की है। विश्राम गृह लोनिवि के अधीन है। धाकड़ इसी विभाग के राज्यमंत्री हैं।

कलेक्टर ने मांगा ‘महाराज’ की प्रतिमा के लिए बजट
राज्यमंत्री धाकड़ की मांग पर टीकमगढ़ कलेक्टर ने 1 जुलाई 2021 को प्रमुख सचिव को भेजे पत्र में लिखा कि ‘कैलाशवासी महाराज श्रीमंत माधवराज सिंधिया की आदमकद प्रतिमा स्थापित किए जाने के लिए 25 लाख की स्वीकृति प्रदान की जाएÓ। कलेक्टर टीकमगढ़ द्वारा अपने पत्र में श्रीमंत एवं महाराज लिखे जाने पर सवाल उठे हैं। इस संबंध में कलेक्टर सुभाष द्विवेदी ने सफाई देते हुए कहा कि जैसा आवेदन में लिखा था, आवेदन में विषय को उल्लेखित करते हुए प्रमुख सचिव को पत्र लिखा गया है।

केंद्रीय मंत्री खटीक ने सीएम को लिखा पत्र
प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ के साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेन्द्र खटीक भी टीकमगढ़ में कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थापित करने के पक्ष में हैं। उन्होंने 9 सितंबर 2021 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर प्रतिमा निर्माण के लिए 25 लाख का बजट आवंटित करने की मांग की है।

Share:

Dengu को मौसमी बीमारियां बताकर Health Department ने पल्ला झाड़ा

Sat Oct 23 , 2021
निजी अस्पतालों की जांच रिपोर्ट मानने को तैयार नही विभाग भोपाल। राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में डेंगू मरीजों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है। मगर स्वास्थ्य विभाग (health Department) डेंगू बुखार को मौसमी बीमारियां बताकर पल्ला झाड़ रहा है। निजी अस्पताल (Private Hospital)  में इलाज करा रहे डेंगू (Dengu) मरीजों की जांच रिपोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved