img-fluid

Drugs Case : NCB दफ्तर में Ananya Panday, से 4 घंटे तक चली पूछताछ

October 22, 2021

मुंबई।  क्रूज ड्रग्स केस (cruise drugs case) में आर्यन खान संग अनन्या ( Ananya with Aryan Khan) की ड्रग्स चैट (drugs chat)को लेकर दूसरे दिन की पूछताछ खत्म हो गई है. एनसीबी (NCB) ने अनन्या पांडे से 4 घंटे तक पूछताछ की। ड्रग्स कनेक्श्न को लेकर एक्ट्रेस (actor) ने (NCB) ने कई सवाल किए. हालांकि ड्रग्स (Drugs) का सेवन करने से अनन्या ने साफ इंकार किया है. सूत्रों के मुताबिक 21 अक्टूबर को हुई पूछताछ में एनसीबी को कई अहम सबूत मिले हैं, जिसमें ड्रग्स केस में सबसे बड़ा लिंक आर्यन (Aryan) की अनन्या के साथ चैट सामने आई है। 


NCB के इन सवालों का अनन्या को देना था जवाब, आर्यन संग ड्रग्स चैट आई सामने

1. चैट से साफ हो रहा है कि आप दोनों के बीच ड्रग्स के खरीदने के बारे में बात को रही है. कितनी बार आपने ये बात की है?
2. चैट में जिन ड्रग्स की बात हुई है वो आपको किसने सप्लाई किए?
3. क्या आपने किसी पेडलर से इसे डायरेक्ट खरीदा था?
4. जब भी ड्रग खरीदा गया उसकी मात्रा कितनी थी?
5. आर्यन के साथ आप कबसे ड्रग्स कंज्यूम रही हैं?
6. आपके साथ और किसने ड्रग्स कंज्यूम किए हैं?
7. पेडलर को ड्रग्स के लिए पेमेंट किस तरह की जाती थी?
8. इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट ट्रांसफर, वॉलेट या कैश, किस तरह पेडलर को पे किया जा रहा था?
9. आप अपने सप्लायर या पेडलर से किस लोकेशन पर मिली थीं?
10. ड्रग्स खरीदने में जिन सप्लायर या दोस्त ने मदद की उनका नाम बताएं.

अनन्या पांडे (ananya pandey) से जुड़ी तीन चैट्स सबसे ज्यादा अ‍हम हैं. 2018 से 2019 के बीच ये चैट्स गांजा (Weed) को लेकर हुई हैं. अनन्या के दोनों फोन एनसीबी (NCB) ने सीज कर दिए हैं. उन पर सवालों की बौछार जब हुई तो अनन्या काफी कन्फयूज नजर आईं. उन्होंने कई सवालों को ये कहकर टाला कि उन्हें ठीक से याद नहीं है.

आर्यन ने अनन्या को दिया ड्रग्स पैडलर का नंबर, गांजा लेने की हुई बातचीत 

एनसीबी (NCB)के सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, अनन्या की एक चैट में वो आर्यन से कहती हैं कि उन्होंने गांजा पहले ट्राई किया है. वो फिर से ट्राई करना भी चाहती हैं. आर्यन खान और अनन्या पांडे के चैट में एक जगह आर्यन-अनन्या से गांजे को लेकर बात कर रहे थे. आर्यन पूछ रहे थे कि कुछ जुगाड़ हो सकता है?अनन्या ने जवाब दिया था- मैं अरेंज कर दूंगी. एनसीबी ने अनन्या को ये चैट दिखाया और सवाल पूछा, जिस पर अनन्या ने जवाब दिया की मैं सिर्फ मजाक कर रही थी.

‘आर्यन संग सिगरेट को लेकर हुई बात, मैंने कभी नहीं लिया ड्रग्स’
हालांकि एनसीबी को अनन्या ने चैट पर लगातार सवाल किए तो उनका जवाब था कि जो भी बातचीत आर्यन से हुई वो सिगरेट को लेकर थी. ड्रग्स को लेकर हमारे बीच बात नही हुई है. जब अनन्या से पूछ गया कि क्या उन्होंने ड्रग्स लिया है तो एक्ट्रेस ने साफ इंकार किया

Share:

ये हटो-हटो वाली कमलनाथ सरकार नहीं, बाहें फैलाकर गले लगाने वाली सरकार है : शिवराज

Fri Oct 22 , 2021
टीकमगढ़। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) शुक्रवार को टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने पृथ्वीपुर विधानसभा के ग्राम बछोड़ा (Village Bachhoda of Prithvipur Assembly) में चुनावी सभाओं को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शिशुपाल यादव को भारी बहुमतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved