img-fluid

Nissan Magnite का नया वेरिएंट भारत में जल्‍द हो सकता है लॉन्‍च, मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

October 23, 2021

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कार मौजूद है। भारत में कम दाम में अच्छे लुक और फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite लॉन्च कर धमाल मचाने के बाद जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी Nissan अब इसका एक खास वेरिएंट New Nissan Magnite XV Executive लॉन्च करने वाली है, जो फीचर्स के मामले में खास होगी और इसका मुकाबला Tata Nexon, Maruti Brezza, Maruti Baleno, Hyundai i20 और Honda Amaze समेत अन्य पॉपुलर कारों से होगा।

संभावित कीमत
Nissan Magnite XV Executive वेरिएंट को मीडियम ट्रिम Magnite XL और टॉप ट्रिम Magnite XV के बीच में रखा जाएगा और माना जा रहा है कि इसकी कीमत मैग्नाइट एक्सएल ट्रिम से करीब 50 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। भारत में निसान मैग्नाइट एक्सवी एग्जिक्यूटिव ट्रिम की कीमत 6.86 लाख रुपये से लेकर 8.86 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हो सकती है। लॉन्च होने के बाद से अब तक यह अच्छी खासी बिकती रही है।

संभावित खूबियां
इंडिया कार न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो अपकमिंग Nissan Magnite XV Executive वेरिएंट को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें सिल्वर साइड क्लैडिंग, 16 इंच की अलॉय व्हील्ज, वीडियो प्लेबैक और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मिररलिंक, नैविगेशन, रियर व्यू कैमरा, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट समेत कई और खास बातें होंगी।


इंजन और पावर
Nissan Magnite XV Executive वेरिएंट के इंजन और पावर की बात करें तो 1.0 लीटर नेचरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 72bhp तक की पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं इसका टर्बो मोटर 100bhp तक की पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ है। फिलहाल आपको बता दें कि भारत में 5 सीटर एसयूवी Nissan Magnite की कीमत 5.71 लाख रुपये से लेकर 10.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक है।

Share:

Apple मार्केट में जल्‍द लेकर आ रहा ये धांसू फोन, लॉन्‍च से पहले लीक हूई कीमत व फीचर्स

Sat Oct 23 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता दिग्‍गज कंपनी Apple लंबे समय से iPhone SE 2020 के लाइनअप स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। iPhone SE 2020 के फॉलो-अप को iPhone SE 3 ने नाम से लॉन्च किया जा सकता है। iPhone के इस साल रिलीज होने की उम्मीद थी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो रहा है। एक लेटेस्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved