img-fluid

बाबर आजम ने विराट कोहली को बताया बेस्ट प्लेयर, कमजोरी और X फैक्टर

October 22, 2021

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK T20 World Cup 2021) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 में होने वाले महा मुकाबले का इंतजार अब खत्म होने वाला है। 24 अक्टूबर को आने में अब इतना ही समय शेष है  एक ओव कोहली सेना है तो दूसरी ओर बाबर आजम (Virat Kohli vs Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान अपनी किस्मत बदलने उतरेगी लोग बाबर की तुलना कोहली से करते हैं। इस पर पाकिस्तानी कप्तान ने कोहली को दुनिया के महान खिलाड़ियों में एक बताया है।
भारत ने अब तक हुए पांचों मैचों में पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर किया है तो इस बार वह जीत का सिक्सर जड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा । कोहली को एक बेहतरीन परफॉर्मर बताते हुए बाबर ने कहा कि उनका उद्देश्य लगातार अधिक प्रदर्शन करना और पाकिस्तान के लिए मैच जीतना है जैसे कोहली भारत के लिए करते हैं।


‘‘”व्यक्तिगत रूप से मुझे नहीं लगता कि तुलना होनी चाहिए। लेकिन लोग ऐसा करते हैं और मुझे खुशी होती है। इसलिए मेरा लक्ष्य है उनके (कोहली) जैसा प्रदर्शन करने पर रहता है। मैं भी टीम को मैच जीतने में मदद और पाकिस्तान को गौरवान्वित करना चाहता हूं। हमदोनों अलग खिलाड़ी हैं। मेरे पास खेलने की मेरी शैली है और उनकी अपनी शैली है। इसलिए मैं अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं।’’
दोनों के करियर की बात करें तो कोहली ने 91 टेस्ट मैचों में 52.38 की औसत से 7490 रन बनाए हैं। इस दौरान 27 शतक और 25 अर्धशतक ठोके हैं। 7 दोहरे शतक उनके बल्ले से निकले हैं। दूसरी ओर, बाबर ने 33 टेस्ट 42.53 की औसत से 2169 रन ठोके हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं। वनडे में कोहली ने 254 मैच में 59.07 की औसत से 12169 और बाबर ने 80 मैचों में 56.84 की औसत से 3808 रन बनाए हैं। कोहली ने 43 शतक और 62 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, बाबर के बल्ले से 13 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।


टी20 इंटरनेशनल में विराट ने 89 मुकाबलों में 52.65 की औसत से 3159 रन जड़े हैं। उन्होंने 28 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी ओर, बाबर ने 54 मैचों में 2035 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं। आंकड़ों में कोहली आगे हैं। वे सीनियर भी हैं। दूसरी ओर, बाबर भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें कोहली की बराबरी में अभी सालों लगेंगे।

Share:

Hisense ने भारत में लॉन्‍च किये तीन smart TV, जानें कीमत व खूबियों के बारें में सबकुछ

Fri Oct 22 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Hisense ने भारत में एक साथ अपने तीन नए स्मार्ट QLED टीवी पेश किए हैं। Hisense के इन तीनों टीवी में क्वॉटम डॉट टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके लेकर बेहतर कॉन्ट्रास्ट, बेहतर व्हाइट, डीपर ब्लैक और बेहतर कलर्स का दावा किया गया है। इन तीनों टीवी के मॉडल क्रमशः Hisense 55U6G, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved