कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र से चोटी काटने को कह दिया, लेकिन छात्र ने अपनी चोटी को नहीं काटा। उसने प्रिंसिपल से कहा कि यह हमारे हिंदू धर्म का प्रतीक है। इसको लेकर विवाद हो गया। इसके बाद भाजयुमो के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए और उन्होंने स्कूल में भगवा झंडा लगा दिया। चोटी न काटने के छात्र के जवाब से प्रिंसिपल को काफी बुरा लगा। बौखलाकर उसने छात्र को स्कूल से बाहर निकाल दिया। फिर छात्र ने सारी बात अपने घरवालों को बताई। इसके बाद परिवार वाले और भाजयुमो कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए। वहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल के चेंबर में भगवा झंडा लगा दिया। छात्र का नाम अंश तिवारी है और वह भानुप्रतापपुर के सेंट जोसफ स्कूल में पढ़ता है। अंश ने प्रिंसिपल जोमोन पीटी पर आरोप लगाया कि उसे पिछले दो दिनों से स्कूल में घुसने नहीं दिया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved