नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच दुबई स्थित आईसीसी एकेडमी ग्राउंड (ICC Academy Ground, Dubai) पर वार्म अप मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया (team india) ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंद दिया।
इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फजीहत हो गई। रोहित शर्मा किसी और ने नहीं, बल्कि साथी खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने ही शर्मिंदा करवा दिया, हालांकि भारत-पाकिस्तान विश्व कप टी20 मैच को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक इस मैच को फाइनल से पहले का फाइनल बता चुके हैं। इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले विराट कोहली का एक ट्वीट ऐसा आया है जिसके बाद तमाम भारतीय और पाकिस्तान क्रिकेट फैंस ने प्रतिक्रिया दी है।
विदित हो कि आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले हर कोई इस महामुकाबले को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहा है। इसी क्रम में भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर और पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने भारत की अपनी पहली माइक्रोब्लागिंग साइट कू पर एक पोल शुरु किया है। जिसमें उन्होंने प्रशंसकों से पूछा है कि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में किस स्पिन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगा, इस प्रश्न के लिए उन्होंने रवींद्र जडेजा/ राहुल चाहर, रवींद्र जडेजा/आर अश्विन और रवींद्र जडेजा/वरुण चक्रवर्ती का विकल्प दिया है।
करीम ने कू पर हैशटैग फिर हारेगा पाकिस्तान के साथ पोस्ट किया, “पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किस स्पिन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली? क्या है आपकी राय?”
• रवींद्र जडेजा/ राहुल चाहर,
• रवींद्र जडेजा/आर अश्विन
• रवींद्र जडेजा/वरुण चक्रवर्ती
विदित हो कि भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं और पाकिस्तान के खिलाफ उसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि, पाकिस्तान का यूएई में रिकॉर्ड शानदार रहा है और उसकी कोशिश पहली बार टी20 विश्व कप में भारत को मात देने की होगी। आंकड़ों पर गौर करें तो भारत का पलड़ा भारी है। दोनों देशों के बीच टी20 विश्व कप में अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं, भारत ने सभी में जीत दर्ज की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved