भोपाल। मंदसौर में अफीम नीति के खिलाफ 25 अक्टूबर को बही चौपाटी पर किसान धरना-प्रदर्शन करेंगे। किसानों का कहना है कि घोषित की गई नई अफीम नीति किसानों के हित में नहीं हैं। किसान संगठन ने मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता (Mandsaur MP Sudhir Gupta) पर नए लाइसेंस देने का वादा खिलाफ के आरोप लगाए हैं। नई अफीम नीति में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होने से किसानों में इस नीति को लेकर भारी आक्रोश है। किसानों को सांसद ने अच्छी अफीम नीति का भरोसा दिया था, लेकिन किसानों को निराशा ही हाथ लगी। न तो नीति किसानों के हित में आई, न ही अफीम के भाव में वृद्धि की गई।
अफीम काश्तकारों को रास नहीं आ रही अफीम नीति
अफीम कास्तकार संगठन के अमृतराम पाटीदार ने बताया कि नीमच नारकोटिक्स विभाग के समक्ष प्रभावी धरना-प्रदर्शन करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो, 25 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे मल्हारगढ़ तहसील के बही चौपाटी पर धरना-प्रदर्शन किया आएगा। इस दौरान कलेक्टर को केन्द्रीय वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन देकर के नीति में परिवर्तन की उच्च स्तर पर मांग करेंगे।
किसानों की यह हैं मांगें
किसानों की मांग है कि इस साल 3.00 मार्फिन पर लाइसेंस दिए जाएं। 1990 से अब तक कम औसत में कटे पट्टे बहाल किए जाएं। घटिया पट्टे को तुरंत जारी किया जाए और तौल केंद्र की रिपोर्ट को ही अंतिम रिपोर्ट मानी जाए। 2013-14 में बेमौसम बरसात और शीतलहर से कटे हुए पट्टे दिए जाए, प्रत्येक किसान को 10-10 आरी के नए पट्टे दिए जाएं, अफीम का भाव 10 हजार रुपए प्रति किलो किया जाए। अफीम की फसल को भी फसल बीमा के दायरे में रखा जाए तथा सीएसपी पद्धति को पूरी तरह समाप्त किया जाए। इन्हीं मांगों को लेकर 25 अक्टूबर को किसानों द्वारा बही चौपाटी पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved