नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector ) के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) का एकीकृत शुद्ध लाभ (Integrated Net Profit) वित्त वर्ष 2021-22 (Q2 FY 2021-22) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में दोगुना बढ़कर 264 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 130.44 करोड़ रुपये था।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक को जुलाई-सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान मुनाफा दोगुना बढ़कर 264 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान बैंक की आय भी बढ़कर 3,700.44 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,270.07 करोड़ रुपये थी।
इसके अलावा 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) यानी फंसा हुआ कर्ज घटकर 5.56 फीसदी पर आ गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि में 8.81 फीसदी था। गौरतलब है कि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का शेयर भाव बीएसई पर 4.77 फीसदी की तेजी के साथ 21.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved