• img-fluid

    कांग्रेस के जमाने में कभी स्वदेशी वैक्सीन नहीं बनी : CM शिवराजसिंह

  • October 21, 2021

    पंधाना। कांग्रेस का विकास से कोई लेना देना नहीं है। चुनाव में रोटी, कपड़ा, मकान और पढाई, दवाई और रोजगार मुद्दा होती है, लेकिन कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह महिलाओं पर अनर्गल बयानबाजी (unrestrained rhetoric) कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी उनकी भ्रष्ट मानसिकता को दर्शाती है। कांग्रेसी यह भूल गए है कि यह वहीं स्मृति ईरानी है जिन्होंने इनके नेता राहुल गांधी को अमेठी में धूल चटाई है। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को पंधाना विधानसभा के ग्राम सिंगोट में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।



    कांग्रेस के जमाने में कभी स्वदेशी वैक्सीन नहीं बनी
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करते कहा कि कोविड की तीसरी लहर से बचने का सबसे प्रभावी हथियार वैक्सीन लगाना था। अगर कांग्रेस के जमाने को देख लें तो ऐसी बीमारियों में कभी स्वदेशी वैक्सीन नहीं बनी, सिर्फ अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, जापान, जर्मनी में वैक्सीन बनती थी, उसके बाद भारत का टीकाकरण के लिए नंबर सबसे आखिरी में आता था। लेकिन यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि भारत स्वदेशी वैक्सीन बनाने के लिए आत्मनिर्भर बना है। आज देश में 100 करोड़ वैक्सीन के टीके लग चुके हैं। मुख्यमंत्री ने सभा के दौरान जनता से टीका लगवाने की अपील भी की।

    भाजपा ने गरीबों की जिंदगी बदलने का प्रण लिया
    मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गांव, गरीब और किसानों की सरकार है। भाजपा सरकार ने गरीबों की जिन्दगी बदलने का प्रण लिया इसलिए गरीबों को एक रूपए किलो गेंहू चावल और राशन दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोनाकाल में गरीबों को राहत देते हुए नवंबर तक फ्री राशन दिया, लेकिन दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने गरीबों के लिए कभी ऐसी योजनाएं नहीं चलायी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। हमने स्ट्रीट वेंडर्स की सहायता के लिए योजना बनायी, जिसमें 10 हजार रूपए ऋण देकर कोरोनाकाल में हुए नुकसान से उबरने के लिए मदद की।

    कमलनाथ भाषण कम देते है ट्वीटर-ट्वीटर ज्यादा खेलते हैं
    श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेता आते हैं भाषण फटकारते हैं और कमलनाथ जी भाषण कम देते हैं और ट्वीटर-ट्वीटर ज्यादा खेलते हैं। कमलनाथजी मुझे रोज ट्वीट करते रहते हैं, जरा इनसे भी पूछें तो कि तुमने कितनी सिंचाई की योजनाएं बनाईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे और यहीं राजनारायण सिंह जो अभी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। उन्होंने दिग्विजय सिंह से पुनासा लिफ्ट इरीगेशन योजना की मांग की थी तो दिग्विजय सिंह ने कहा था कि काहे कि सिंचाई योजना, पैसा कहां से आयेगा, लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई और मैं मुख्यमंत्री बना, लेकिन तब नंदू भैया ने पुनासा लिफ्ट इरीगेशन योजना की बात कही। आज एक नहीं अनेकों सिंचाई योजनाएं इस क्षेत्र में पूरी हो रही हैं। 84 गांवों की 47 हजार 200 हेक्टर भूमि, 1870 करोड़ रूपए के खर्च से खंडवा उदवहन योजना स्वीकृति की ओर है।


    नंदू भैया के अधूरे कामों को शिवराज और भाजपा सरकार पूरा करेगी
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्गीय नंदू भैया का स्मरण करते हुए कहा कि नंदू भैया हमेशा निमाड़ के विकास को लेकर सक्रीय रहते थे। नंदू भैया ने इस क्षेत्र में विकास की इबारत लिखी, उनके अधूरे कामों को शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी श्री ज्ञानेश्वर पाटील लंबे समय तक नंदू भैया के सहयोगी रहे वे एक अनुभवी और जनता से जुड़े कार्यकर्ता हैं। ज्ञानेश्वर पाटील नंदू भैया के सपनों को पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद जनसमुदाय से भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की। इस अवसर पर इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी, प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव, पार्टी की प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्री राम डांगोरे सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।

    Share:

    कर्मचारियों को MP Government का तोहफा, महंगाई भत्ते में 8% की बढोत्‍तरी 

    Thu Oct 21 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मेरे प्रदेश के कर्मचारी सच्चे अर्थों में कर्मयोगी हैं। कोरोना-काल में कर्मचारियों (employees in corona-era) ने जो सेवा की है, वह निश्चय ही अभिनंदनीय है। पिछले डेढ़ साल में राज्य को कोरोना की दो भीषण लहरों का सामना करना पड़ा था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved