img-fluid

बिहार में कांग्रेस ने जाप प्रमुख पप्पू यादव से विधानसभा उपचुनाव में मांगा समर्थन

October 21, 2021


पटना। बिहार (Bihar) में दो विधानसभा सीटों (2 assembly seats) पर हो रहे उपचुनाव (By-elections) में कांग्रेस (Congress) ने जन अधिकार पार्टी (Jap) के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) से समर्थन मांगा (Seeks support) है। कहा जा रहा है कि एक-दो दिनों में पूर्व सांसद पप्पू यादव कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं।


कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने गुरुवार को जाप के प्रमुख पप्पू यादव को एक पत्र भेज कर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए सहयोग की मांग की है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है, आपको ज्ञात होगा कि बिहार में दो विधानसभा क्षेत्र कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर में उपचुनाव 30 अक्टूबर को होने जा रहा है। आपकी इस संदर्भ में पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास जी से बातचीत चुकी है। सभी कांग्रेस जनों की इच्छा है कि हमलोग आपस में मिल जुलकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करें।
पत्र के अंत में कहा गया है कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अतिरेक कुमार एवं राजेश कुमार मिश्रा को विजयी बनाने के लिए अपने दल का पूर्ण समर्थन एवं सहयोग देना चाहेंगे।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने तारापुर विधानसभा सीट से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान क्षेत्र से अतिरेक कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है।इधर, जाप के सूत्रों का कहना है कि पप्पू यादव एक-दो दिनों में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। पिछले दिनों पप्पू यादव के कांग्रेस में जाने की भी चर्चा हो रही थी।गौरतलब है कि शुक्रवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और हार्दिक पटेल भी बिहार पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि शुक्रवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास और पप्पू यादव में मुलाकात भी हो सकती है।

Share:

केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ेगा 3 फीसदी डीए, पेंशनभोगियों को भी फायदा

Thu Oct 21 , 2021
नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central govt.) ने गुरुवार को केंद्रीय कर्मचारियों (Central employees) और पेंशनभोगियों (Pensioners) के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी (Increase 3%) को मंजूरी दे दी(Gave permission) । सरकार के इस फैसले से करीब 47.14 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved