• img-fluid

    पाकिस्तान के PM इमरान खान ने बेच दिए विदेशों से मिले गिफ्ट, ये थी बेचने की बड़ी वजह

  • October 21, 2021

    नई दिल्ली: पाकिस्तान के आर्थिक संकट और महंगाई को लेकर इमरान खान की सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है. अब इमरान खान गिफ्ट विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने आरोप लगाया है कि इमरान खान ने दूसरे देशों से मिले तोहफे बेच दिए हैं. मरियम ने ट्वीट कर इमरान खान पर निशाना साधा है.

    पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरयम नवाज ने उर्दू में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘इमरान खान ने दूसरे देशों से मिले तोहफों को बेच दिया है. खलीफा हजरत उमर (पैगंबर मुहम्मद के साथी) अपनी कमीज और लबादे तक के लिए जवाबदेह थे और एक तरफ आपने (इमरान खान) कोषागार के तोहफे लूट लिए और आप मदीने जैसा राज स्थापित करने की बात करते हैं? कैसे कोई व्यक्ति इतना असंवेदनशील, बहरा, गूंगा और अंधा हो सकता है?’


    विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने भी पीएम इमरान खान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सुनने में आया है कि पीएम इमरान खान ने एक प्रिंस से मिली महंगी घड़ी को बेच दिया है. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी खबरें आई हैं जिनमें कहा जा रहा है कि इमरान खान को खाड़ी देश के एक राजकुमार ने 10 लाख डॉलर्स की घड़ी गिफ्ट की थी. कहा जा रहा है कि इस घड़ी को दुबई में इमरान खान के एक करीबी ने 10 लाख डॉलर में बेचा है और इसके बाद ये पैसे इमरान खान को दे दिए हैं. अगर ये सच है तो ये वाकई शर्मनाक है.

    पाकिस्तान के गिफ्ट डिपॉजिटरी नियमों के मुताबिक, ये तोहफे तब तक देश की संपत्ति माने जाते हैं, जब तक इनकी खुली नीलामी ना हो जाए. पाकिस्तान के नियमों के मुताबिक, कोई भी अधिकारी 10 हजार रुपए से कम कीमत के तोहफों को अपने पास रख सकते हैं. गौरतलब है कि संवैधानिक पदों पर बैठे राष्ट्र प्रमुखों और अधिकारियों के बीच आधिकारिक दौरों पर तोहफों का आदान-प्रदान होता है.

    Share:

    नेहरू के जन्मदिन पर महंगाई के खिलाफ अभियान शुरू करेगी कांग्रेस

    Thu Oct 21 , 2021
    नई दिल्ली । आवश्यक वस्तुओं और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि (Inflation) के बीच, कांग्रेस (Congress) ने अपना जन जागरण अभियान (Public awareness campaign) पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती (Nehru birthday) यानी 14 नवंबर(14 November), से शुरू करने (Launch) का फैसला किया है, जो 29 नवंबर (29November) तक जारी रहेगा। इस संबंध में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved