नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) (IRCTC) देश के चार प्रमुख ‘ज्योतिर्लिंग’ स्थलों की तीर्थयात्रा को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को “ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा ट्रेन” (“Jyotirlinga Darshan Yatra Train”) शुरू करने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि इस ट्रेन का संचालन आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज संगम स्टेशन से शुरू हो सकती है। यह ट्रेन दस दिनों की तीर्थयात्रा पर लेकर जाएगी जिसमें कई तीर्थस्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। यह पैकेज 10 रातों और 11 दिनों का होगा जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये होगी। बताया गया है कि आने वाले महीने की शुरुआत से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी।
ज्योतिर्लिंग मंदिर देश भर में भगवान शिव को समर्पित एक भक्ति स्थल हैं, जबकि भारत और नेपाल में ऐसे कई स्थल हैं जिन्हें पवित्र माना जाता है, ऐसे 12 प्रमुख तीर्थस्थल हैं जिन्हें भक्त देखने की इच्छा रखते हैं। इनमें से ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन चार महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी।
इतना ही नहीं इसी के साथ ट्रेन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और उदयपुर की यात्रा की सुविधा भी प्रदान करेगी। बता दें कि 10 रातों और 11 दिनों के पैकेज की कीमत 10,395 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है। मामले की जानकारी रखने वाले आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक ज्योतिर्लिंग दर्शन पर्यटन पैकेज के लिए बुकिंग इस महीने की शुरुआत में ही शुरू हो चुकी थी।
चार ज्योतिर्लिंगों के अलावा, तीर्थयात्रियों को द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, भेंत द्वारका मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और बड़ौदा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन के लिए भी ले जाया जाएगा। इन पर्यटन स्थलों के साथ, ट्रेन उदयपुर शहर में भी रूकेगी, जिसमें यात्रियों को सिटी पैलेस और महाराणा प्रताप स्मारक देखने के लिए ले जाया जाएगा।
यात्रियों को यात्रा के सभी दिनों में शुद्ध शाकाहारी नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना उपलब्ध कराया जाएगा; इसके अलावा, साइट देखने और धर्मशालाओं में रहने आदि के लिए स्थानीय बस की सुविधा भी आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान की जाएगी और टिकट की लागत में ये सभी खर्च शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved