• img-fluid

    Lord Mahakal की आरतियों का समय बदला, यहां जानिए किस वक्त होगी कौन सी आरती

  • October 21, 2021

    उज्जैन। बाबा महाकाल (Lord Mahakal ) की आरतियों का समय गुरुवार से बदल गया है. कार्तिक मास में ठंड शुरू हो गई है, इसलिए बाबा महाकाल ((Lord Mahakal ) ) की पूजा अलग समय पर होगी. भगवान शिव (Lord Shiva) की भस्म आरती और शयन आरती (Bhasma Aarti and Shayan Aarti) के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. महाकालेश्वर प्रबंधन समिति ने भक्तों से वेबसाइट पर समय देखने की अपील की है।

    मंदिर के पुजारी महेश पुजारी ने बताया कि साल में दो बार में बाबा महाकाल की आरतियों का समय बदलता है. फाल्गुन मास में गर्मी में और कार्तिक मास में ठंड की शुरुआत में. ठंड अब शुरू हो गई है। इसी तरह भगवान शिव को स्नान कराने का तरीका भी बदल जाता है. रूप चौदस पर कालों के काल महाकाल गर्म जल से स्नान करते हैं। गर्मी और बारिश में महाकाल की सुबह की 2 आरती जल्दी, जबकि शाम की आरती देर से की जाती है।


    ये होगा आरतियों का समय
    महेश पुजारी ने बताया कि सर्दियों में दो आरतियों भस्म आरती और शयन आरती का समय नहीं बदला जाएगा. जबकि शेष चार आरतियों के समय में बदलाव किया जाएगा. बाबा महाकाल की पहली भस्म आरती सुबह 4 से 6 बजे तक, दूसरी दद्योदक आरती – सुबह 7.30 से 8.15 बजे तक, तीसरी भोग आरती- सुबह 10.30 से 11.15 बजे तक, चौथी संध्या आरती- शाम 6.30 से 7.15 बजे तक और फिर पांचवीं शयन आरती- रात 10.30 से 11 बजे तक होगी।

    3 महीने में महाकाल में श्रद्धालुओं ने किया दिल खोलकर दान
    महाकाल कोरोना काल के बीच मालामाल हो गए हैं. इस साल 28 जून के बाद से महाकालेश्वर मंदिर को 23 करोड़ से ज्यादा का दान मिल चुका है. 3 महीने 17 दिन के अंदर देशभर के श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दान दिया. दान में विदेशी मुद्रा भी शामिल है. महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि ये दान कई माध्यमों से आया है. समिति के मुताबिक, 110 दिनों के अंदर ये दान लड्डू प्रसाद, शीघ्र दर्शन टिकट, मंदिर परिसर में रखी विभिन्न भेंट पेटियों, अभिषेक, भेंट, भस्म आरती बुकिंग, ध्वजा व शृंगार सहित कई माध्यमों से आया है।

    लड्डू प्रसाद से 8 करोड़ 20 लाख 54 हजार 750 रुपए, शीघ्र दर्शन टिकट से 7 करोड़ 53 लाख 25 हजार 250 रुपए, भेंट पेटी से 5 करोड़ 66 लाख 12 हजार 384 रुपए, अभिषेक एवं भेंट से 92 लाख 130 रुपए, भस्म आरती बुकिंग से 34 लाख 70 हजार 180 रुपए, अन्य आय स्रोतों से 28 लाख 77 हजार 28 रुपए, अन्न क्षेत्र भेंट से 5 लाख 87 हजार 116 रुपए, ध्वजा एवं बुकिंग से 2 लाख 27 हजार 700 रुपए मिले. इन सभी को मिलाकर कुल आय 23 करोड़ 3 लाख 54 हजार 538 रुपये हुई।

    Share:

    Uttarakhand: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, ट्रेकिंग पर गए 14 ट्रेकर-पोर्टर लापता, नहीं मिली लोकेशन

    Thu Oct 21 , 2021
    उत्तरकाशी। उत्तरकाशी (Uttarkashi) में ट्रेकिंग पर गए 14 ट्रेकर एवं पोर्टर (Trekker-Porter) भीषण बर्फबारी (Heavy Snowfall) की चपेट में आ गए। 17 अक्टूबर से अभी तक इन गायब लोगों की लोकेशन नहीं (no location) मिल पा रही है और न ही उनसे कोई संपर्क हो पाया है. ये हादसा दो अलग-अलग ट्रेकिंग टीमों के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved